The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • FIR has been registered against RSS member Vipin Karnwal Facebook post on ankita bhandari

'बाप ने कच्चा दूध भूखे बिल्लों के सामने रखा', अंकिता पर घटिया टिप्पणी की तो RSS नेता पर FIR हो गई!

इस टिप्पणी के बाद RSS नेता विपिन कर्णवाल के का विरोध हुआ था.

Advertisement
 RSS Vipin Karnwal ankita bhandari
दाईं ओर विपिन कर्णवाल | फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
28 सितंबर 2022 (Updated: 28 सितंबर 2022, 11:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder) के बाद अंकिता और उनके परिजनों पर विवादित टिप्पणी करने वाले RSS नेता विपिन कर्णवाल के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये FIR देहरादून के रायवाला पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है.

पुलिस के मुताबिक विपिन कर्णवाल के खिलाफ ये मामला देहरादून के विजय पाल सिंह रावत ने दर्ज करवाया है. विजय पाल का कहना है कि विपिन कर्णवाल की टिप्पणी समाज में नफरत को बढ़ावा देने वाली है और इससे उत्तराखंड के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, विपिन कर्णवाल के खिलाफ IPC की धारा 153ए, 505-2, 509 और IT एक्ट की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

विपिन कर्णवाल ने क्या लिखा था?

हरिद्वार में RSS के विभाग प्रचारक प्रमुख विपिन कर्णवाल ने अंकिता हत्याकांड को लेकर फेसबुक पर एक विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद प्रदेश में कई जगह उनके खिलाफ प्रदर्शन हुए.

विपिन कर्णवाल ने लिखा था,

'मैं इसलिए किसी कैंडल मार्च या बाजार बंद कराने नहीं गया, जो बाप भाई 19 साल की लड़की की कमाई खाता हो, जिसकी बेटी और बहन सुनसान जंगल में स्थित एक ऐसे रिजॉर्ट में काम करती हो, जहां अय्याशी होती हो. कांड होने के बाद जिस बाप को उसकी लड़की का जम्मू वाला फ्रेंड आकर आंखे खोलता हो, सबसे बड़ा गुनहगार तो ऐसी लड़की का बाप ही है. इस बाप ने कच्चा दूध भूखे बिल्लों के सामने रख दिया. उसके लिए क्या सड़कों पर चिल्लाना, जिसने बाद में लड़की की लाश भी बेच दी.'

Image
विपिन कर्णवाल की फेसबुक पर की गई विवादित टिप्पणी | फोटो: ट्विटर/सरिता तिवारी 
डिलीट कर दिया पोस्ट

जब इस फेसबुक पोस्ट को लेकर बवाल हुआ तो विपिन कर्णवाल ने इसे डिलीट कर दिया. बाद उन्होंने जनता से माफी भी मांगी. आजतक से जुड़े मुदित अग्रवाल की रिपोर्ट के मुताबिक विपिन कर्णवाल ने कहा,

''अंकिता के साथ जो कुछ हुआ, बुरा हुआ. मैंने केवल सुरक्षा की दृष्टि से कुछ बात कही थी. अगर उसका कुछ गलत मतलब निकाला है किसी ने, तो वह गलत है. मेरी भावनाओं को समझें और फिर भी किसी को दुख हुआ है, तो मैं उसके लिए सब से क्षमा चाहता हूं. अंकिता और उसके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं.''

विपिन कर्णवाल ने सफाई देते हुए आगे कहा,

''मैंने एक वीडियो देखा, जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ के साथ पुलिस भी नजर आ रही थी. वीडियो में एक महिला चिल्ला-चिल्ला कर बोल रही थी कि अंकिता के पिता ने पैसे खा लिए. महिला अभद्र भाषा भी बोल रही थी. यह सुनकर मैं यकीन नहीं कर पाया. मैंने उसकी पूरी बात सुनी, तो फिर मुझे लगा कि अगर पिता ने पैसा खा लिया, तो यह गलत हो गया. मुझे लगा कि ऐसा हुआ, तो अंकिता का केस कमजोर हो सकता है और दोषी छूट सकते हैं."

विपिन कर्णवाल के मुताबिक फेसबुक पर पोस्ट करने को लेकर उनका मकसद सिर्फ इतना ही था कि अंकिता के दोषी किसी भी हाल में छूटने नहीं चाहिए. उनको फांसी होनी चाहिए.

वीडियो देखें : PSC के रवैये से परेशान चार अभ्यर्थियों ने खोल ली फल की दुकान

Advertisement