The Lallantop

Farmers Protest LIVE Updates: हरियाणा के गृह मंत्री बोले- 'इन किसानों का मकसद कुछ और ये दिल्ली को दहलाना चाहते हैं'

Farmers Protest: किसानों के Delhi Chalo March का आज दूसरा दिन है. Punjab और Haryana के किसान आज फिर शंभू बॉर्डर से हरियाणा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. किसान मजदूर मोर्चा के कोऑर्डिनेटर सरवण सिंह पंधेर ने कहा है कि हर हाल में दिल्ली तक जाएंगे. जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी, सब डटे रहेंगे.

सूर्यकांत मिश्रा
6:05 PM
फरवरी 14 2024
किसान आंदोलन
LIVE UPDATES
4:06 PM
फरवरी 14, 2024

Farmers Protest: किसान-प्रदर्शनकारी कानून-व्यवस्था का पालन करें- हरियाणा के DGP

हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर ने कहा है,

‘15 जिलों में धारा 144 लागू है. सुरक्षा के लिहाज से बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्स की 64 कंपनियां और हरियाणा पुलिस की 50 कंपनियां तैनात की गई हैं. कल 13 फरवरी को जो किसानों की तरफ से पथराव हुआ, उसमें 2 डीएसपी और 24 जवान घायल हुए. मेरी सभी से अपील है कि कानून-व्यवस्था का पालन करें.’

ये भी पढ़ें:- किसानों को लाठी और मिर्च से रोकने की तैयारी, दिल्ली पुलिस ने लाउडस्पीकर पर और क्या कहा?

4:03 PM
फरवरी 14, 2024

Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर किसानों-पैरामिलिट्री फोर्स में झड़प

खनौरी बॉर्डर पर किसानों और पैरामिलिट्री फोर्स के बीच झड़प हुई. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद किसानों ने जवानों के हेलमेट और डंडे छीन लिए. किसानों का कहना है कि वो तो पानी पीने गए थे. फोर्सेस को लगा कि उन पर हमला करने आए हैं. 50-60 जवान डंडे लेकर हमारे पीछे भागे. बाद में गिनती बढ़ गई और उन्हें घेर लिया. इसके बाद किसानों ने मोर्चा संभाला और डंडे छीन लिए.

ये भी पढ़ें:- पिछली बार से कितना अलग है किसान आंदोलन-2.0? MSP कानून की मांग के पीछे का सच

3:54 PM
फरवरी 14, 2024

Farmers Protest: इन 10 मांगों को लेकर दिल्ली जाने पर अड़े हैं किसान

1. किसानों की सबसे खास मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानून बनना है.
2. किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग भी कर रहे हैं.
3. आंदोलन में शामिल किसान कृषि ऋण माफ करने की मांग भी कर रहे हैं.
4. किसान लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं
5. भारत को डब्ल्यूटीओ से बाहर निकाला जाए.
6. कृषि वस्तुओं, दूध उत्पादों, फलों, सब्जियों और मांस पर आयात शुल्क कम करने के लिए भत्ता बढ़ाया जाए.
7. किसानों और 58 साल से अधिक आयु के कृषि मजदूरों के लिए पेंशन योजना लागू करके 10 हजार रुपए प्रति माह पेंशन दी जाए.
8. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सुधार के लिए सरकार की ओर से स्वयं बीमा प्रीमियम का भुगतान करना, सभी फसलों को योजना का हिस्सा बनाना और नुकसान का आकलन करते समय खेत एकड़ को एक इकाई के रूप में मानकर नुकसान का आकलन करना.
9. भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 को उसी तरीके से लागू किया जाना चाहिए और भूमि अधिग्रहण के संबंध में केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को दिए गए निर्देशों को रद्द किया जाना चाहिए.
10. कीटनाशक, बीज और उर्वरक अधिनियम में संशोधन करके कपास सहित सभी फसलों के बीजों की गुणवत्ता में सुधार किया जाए.

ये भी पढ़ें:-किसान आंदोलन 2.0 की असली कहानी!

3:48 PM
फरवरी 14, 2024

Farmers Protest: ड्रोन एक्शन पर भड़के पंजाब सरकार के मंत्री, बोले- हरियाणा बॉर्डर पर दुश्मन देश जैसे हालात

किसानों के आंदोलन के बीच पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री अमन अरोड़ा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और ड्रोन अटैक पर नाराजगी जताई है. अरोड़ा ने कहा, हरियाणा का प्रशासन हमारे पंजाब के इलाकों में घुस रहा है और ड्रोन से हमला कर रहा है. आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, पंजाब बॉर्डर पर ऐसे हालात बना दिए गए हैं, जो किसी दुश्मन के साथ भी नहीं हो सकते हैं.

मंत्री अरोड़ा ने यह भी कहा है कि हरियाणा सरकार जंगल राज की तरह कार्य कर रही है. जहां पर भी हमले किए जा रहे हैं, हम उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे. ये कार्रवाई करने का कोई तरीका नहीं है. उन्होंने कहा, पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर को हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बॉर्डर की तरह बना दिया गया है. बड़े-बड़े मसले भी बैठकर बातचीत से सुलझा लिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली आ रहे किसानों ने ट्रैक्टर से पुलिसवाले को कुचल दिया? किसान आंदोलन के पहले दिन ऐसा हुआ था क्या…

3:25 PM
फरवरी 14, 2024

Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर एक तरफ किसान, दूसरी तरफ फोर्स, दागे जा रहे गोले

शंभू बॉर्डर पर किसान दिल्ली कूच के लिए अड़े हुए हैं. उधर, हरियाणा पुलिस की ओर से लगातार आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं. हालांकि, मंच से किसान नेता युवा किसानों को संयम बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.

किसानों द्वारा पुलिस के आंसू गैस से निपटने के लिए फसल साफ करने में प्रयोग किए जाने वाले पंखे और स्प्रे मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

वहीं, सिंघु बॉर्डर पर कल तक जहां सिर्फ पत्थर रखकर सड़क को बंद किया गया था, अब कंक्रीट-सीमेंट डालकर मोटी दीवार बना दी गई है.

3:10 PM
फरवरी 14, 2024

Farmers Protest: बातचीत का निमंत्रण मिला तो ठीक, नहीं तो आगे बढ़ेंगे- पंधेर

किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि अगर शाम तक बातचीत का न्योता आता है तो ठीक, नहीं तो हम अब रुकेंगे नहीं. किसान आगे बढ़ने की तैयारी में हैं.

ये भी पढ़ें:- बॉर्डर पर डटे किसान लंगर करते हुए क्या बोले?

2:28 PM
फरवरी 14, 2024

Farmers Protest: किसानों का मकसद कुछ और है- हरियाणा के गृह मंत्री

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा-

‘MSP पर रिपोर्ट 2004 में आई थी. इसके बाद 10 साल कांग्रेस सरकार थी. वो लोग क्या करते रहे. अब भड़काने के लिए बयान देना ठीक नहीं है. किसानों के प्रतिनिधि दिल्ली जाकर सरकार से बात करना चाहते हैं, लेकिन जब सरकारी नुमाइंदे चंडीगढ़ आए तो उन्होंने बात नहीं की. मतलब साफ है कि उनका मकसद कुछ और है.’

आगे बोले-

‘जब अमृतसर से किसान चले हैं तो वहां की सरकार ने रोकने की कोई कोशिश नहीं की. इससे भी पता चलता है कि वे दिल्ली को दहलाना चाहते हैं. पथराव में डीएसपी और 25 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.’

ये भी पढ़ें:-किसानों को लाठी और मिर्च से रोकने की तैयारी, दिल्ली पुलिस ने लाउडस्पीकर पर और क्या कहा?

1:58 PM
फरवरी 14, 2024

Farmers Protest: भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) ने कल बुलाई आपात बैठक

भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) की कोर कमेटी की आज बैठक हुई. इसमें किसान आंदोलन की मौजूदा स्थिति पर विचार विमर्श किया गया. भाकियू (चढ़ूनी) ने आंदोलनरत किसानो की मांगों का किया. कहा कि आंदोलनकारी देश के किसान है, लेकिन सरकार उनसे दुश्मन देश के सैनिकों की तरह व्यवहार कर रही है. कल 15 फरवरी को सुबह 11 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चढ़ूनी ने केंद्रीय कार्यालय चढ़ूनी गांव में संगठन के पदाधिकारियो की आपात मीटिंग बुलाई है, जिसमें आगामी रणनीति बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:-किसान आंदोलन 2.0 की असली कहानी!

1:55 PM
फरवरी 14, 2024

Farmers Protest: कृषि मंत्री की अधिकारियों के साथ बैठक

किसानों के आंदोलन को देखते हुए कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा कृषि भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं कि इसका समाधान कैसे किए जाए. किसान दिल्ली कूच के लिए अड़े हुए हैं और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर जबरदस्त तनाव का माहौल है.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली आ रहे किसानों ने ट्रैक्टर से पुलिसवाले को कुचल दिया? किसान आंदोलन के पहले दिन ऐसा हुआ था क्या…

1:54 PM
फरवरी 14, 2024

किसानों को शंभू बॉर्डर पर रोके जाने पर SKM ने की मीटिंग

पंजाब के किसानों को 'दिल्ली चलो' मार्च के दौरान हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रोक लिया गया था, जब उन्होंने आगे बढ़ने की जिद की तो उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए और लाठीचार्ज भी हुआ. इसको लेकर जालंधर में संयुक्त किसान मोर्चा पंजाब ने मीटिंग की. इसमें करीब 32 किसान संगठन शामिल हुए. इस दौरान एसकेएम की ओर से कहा गया है कि 16 फरवरी का जो भारत बंद बुलाया गया था, उसको लेकर समीक्षा की गई.

Farmers Protest LIVE Updates: हरियाणा के गृह मंत्री बोले- 'इन किसानों का मकसद कुछ और ये दिल्ली को दहलाना चाहते हैं'

Farmers Protest: किसानों के Delhi Chalo March का आज दूसरा दिन है. Punjab और Haryana के किसान आज फिर शंभू बॉर्डर से हरियाणा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. किसान मजदूर मोर्चा के कोऑर्डिनेटर सरवण सिंह पंधेर ने कहा है कि हर हाल में दिल्ली तक जाएंगे. जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी, सब डटे रहेंगे.

सूर्यकांत मिश्रा
6:05 PM
फरवरी 14 2024
किसान आंदोलन
LIVE UPDATES

Advertisement