हरियाणा में डिप्टी सीएम के लिए बना हैलीपैड किसानों ने खोद डाला, कहा- एंट्री बैन
किसान दुष्यंत चौटाला के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
Advertisement

जींद के उचाना में दुष्यंत चौटाला के लिए तैयार हैलीपैड को फावड़े-कुदाल से खोद दिया गया. (तस्वीर: Twitter)
हरियाणा के 13 किसानों पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज इससे एक दिन पहले ही, हरियाणा पुलिस ने 13 किसानों पर हत्या की कोशिश और दंगा करने की धाराओं में केस दर्ज किया है. इन किसानों ने 22 दिसंबर को नए कृषि कानूनों के विरोध में अंबाला में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को काले झंडे दिखाए थे. इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन सहित कई किसानों ने सरकार की आलोचना की है. किसानों पर केस दर्ज किए जाने को लेकर हरियाणा कांग्रेस की प्रमुख कुमारी शैलजा ने भी कहा कि खट्टर सरकार किसानों की आवाज को लगातार दबा रही है. शैलजा ने कहा है कि किसानों के खिलाफ हत्या की कोशिश जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने से सरकार की हताशा का ही पता चलता है. इस मामले को लेकर विस्तार से यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.किसानो ने दुष्यंत चौटाला के लिए बना हेलिपैड ही खोद डाला, किसानो का कहना है कि हम अपने गाँव में घुसने नही देंगे।
खट्टर ने सड़के खुदवाई थी, अन्नदाता उसी भाषा में जवाब दे रहे है।😍 pic.twitter.com/aUT3b1Ox6G — Jatinder Kumar ( Tony ) (@tonyJatinder9) December 24, 2020