The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • farmer tractor driver drove overload trolley on 2 tyre driver viral video

गन्नों से भरी ट्रॉली, खतरनाक चढ़ाई, हेवी ड्राइवर ने 2 टायरों पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर!

वीडियो देख लोग तो डर गए

Advertisement
tractor video viral
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट
pic
रवि पारीक
14 मार्च 2023 (Updated: 14 मार्च 2023, 12:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हमारे देश की सड़कों पर ड्राइवरों के कई अजीबोगरीब वीडियो देखने को मिल जाते हैं. कुछ ड्राइवर तो कतई हेवी होते हैं. कोई एक बाइक पर 9 लोग ले जाता है तो कोई एक ऑटो में 20 सवारी बैठा ले जाता है. ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral Videos) पर आते रहते हैं. हाल ही में हमने आपको एक ऑटोवाले की खबर दिखाई थी कि कैसे उसने एक ऑटो में 20 सवारियां बैठाई हुई थीं. अगर आपने वो खबर ना पढ़ी हो तो यहां क्लिक कर लीजिए. अब जो हेवी ड्राइवर का वीडियो आया है, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है.

वायरल वीडियो एक ट्रैक्टर ड्राइवर का है. इसमें एक सड़क पर चढ़ाई है. पूरा ट्रैक्टर गन्ने से ओवरलोड है. इस चढ़ाई पर ओवरलोड होने के कारण ट्रैक्टर चढ़ नहीं पाता और आगे से पूरा खड़ा हो जाता है. फिर भी ड्राइवर पूरी रिस्क लेकर केवल दो टायरों पर ट्रैक्टर को चढ़ाई पार करवा देता है. वीडियो मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है. 10 फरवरी को इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो को अब तक 50 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...

वीडियो इतना वायरल है कि एक दिन पहले ही बिजनेसमैन हर्ष गोयनका भी शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए हर्ष ने लिखा कि ये सब केवल भारत में ही दिखते हैं.' वीडियो भयंकर वायरल है. लोग अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं. कह रहे हैं कि ट्रैक्टर में बहुत दम है.' किसी ने कहा कि ट्रैक्टर के साथ-साथ ड्राइवर में भी दम है.' वहीं कुछ लोगों ने इसे खतरनाक बताते हुए कहा कि ड्राइवर को सावधानी रखनी चाहिए, वरना मौत हो सकती है.' 

कुल मिलाकर इस वीडियो ने लोगों को एक्साइटेड कर दिया है. अगर आप भी इसे लेकर कुछ कहना चाहते हैं तो कॉमेंट में कह सकते हैं. बाकी ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: Oscars 2023 में भारत की जीत, 'द कश्मीर फाइल्स' का मज़ाक क्यों उड़ा?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()