The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • ex isro chief k sivan on chandrayaan 3 landing

PM मोदी के सामने हुए थे भावुक, अब चंद्रयान-3 की लैंडिंग पर क्या बोले पूर्व ISRO चीफ के सिवान?

चंद्रयान-2 के क्रैश होने के बाद के सिवान पीएम नरेंद्र मोदी को विदा करते हुए रो पड़े थे.

Advertisement
ex isro chief k sivan on chandrayaan 3 landing
सिवान ने कहा कि हम लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहे थे. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
23 अगस्त 2023 (Updated: 23 अगस्त 2023, 09:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) चांद के दक्षिणी ध्रुव की सतह पर उतर गया है. अंतरिक्ष विज्ञान का ये कारनामा करने वाला भारत पहला देश बन गया है. ISRO की इस ऐतिहासिक सफलता पर इसके पूर्व चीफ के सिवान (K Sivan) का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि वो और तमाम वैज्ञानिक लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहे थे.

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए के सिवान ने बताया कि वो इस सफलता से काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा,

“हम इस पल का पिछले चार सालों से इंतजार कर रहे थे. इस सफलता का स्वाद बड़ा मीठा है. पूरे देश के लिए ये खुशी का पल है. मुझे बहुत खुशी है. पूरे देशवासियों को इस सफलता पर बधाई.”

मिशन के लिए सरकार से मिले सपोर्ट पर के सिवान ने कहा कि सरकार ने इसे पूरी तरह सपोर्ट किया. उन्होंने आगे कहा,

“चंद्रयान-3 की सफलता दुनिया के सभी वैज्ञानिकों के लिए है. इसका डेटा दुनिया भर के वैज्ञानिक इस्तेमाल कर सकेंगे.”

तय समय से पहले लैंड किया चंद्रयान-3

23 अगस्त को शाम 6 बजे के कुछ ही देर बाद ‘विक्रम’ लैंडर ने चांद पर कदम रखा. यानी ISRO ने चंद्रयान-3 मिशन के सबसे जरूरी पड़ाव को पार कर लिया है. विक्रम लैंडर के चांद पर उतरने के बाद ISRO चीफ एस सोमनाथ ने इस कामयाबी के लिए सभी वैज्ञानिकों और देश को बधाई दी. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे नए युग की शुरुआत बताया.

पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, “जब हम अपनी आंखों के सामने ऐसा इतिहास बनते हुए देखते हैं तो जीवन धन्य हो जाता है. ऐसी ऐतिहासिक घटनाएं राष्ट्रीय जीवन की चिरनजीव चेतना बन जाती हैं. ये पल अविश्वसनीय है. ये क्षण अद्भुत है. ये क्षण विकसित भारत के शंखनाद का है. ये क्षण मुश्किलों के महासागर को पार करने का है. ये क्षण जीत के चंद्र पर चलने का है. ये क्षण 140 करोड़ धड़कनों के सामर्थ्य का है. ये क्षण भारत में नई ऊर्जा, नया विश्वास, नई चेतना का है. ये क्षण भारत के उदयमान भाग्य के आह्वान का है.”

(ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3 चांद पर उतरा! ISRO पर बधाइयों की बारिश, देश-दुनिया कर रही सलाम)

वीडियो: चंद्रयान 3 की चांद पर लैंडिंग से पहले विदेशी मीडिया ने भारत के इस मिशन पर क्या लिखा?

Advertisement