The Lallantop
Advertisement

झारखंड: ED ने कही सोरेन के करीबी के यहां से दो AK-47 मिलने की बात, पुलिस बोली- हमारी हैं

ED ने अवैध खनन मामले में झारखंड में कई जगहों पर की छापेमारी. प्रेम प्रकाश के यहां से दो AK-47 बरामद करने की बात कही.

Advertisement
ED raid in Jharkhand AK 47
छापेमारी के दौरान बरामद AK-47. (फोटो: एएनआई)
24 अगस्त 2022 (Updated: 24 अगस्त 2022, 17:32 IST)
Updated: 24 अगस्त 2022 17:32 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अवैध खनन मामले (Illegal Mining) में झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दो एके-47 राइफल बरामद की हैं. एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक ये राइफल प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) नाम के शख्स के यहां से मिली हैं. प्रेम प्रकाश राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के करीबी हैं. करीब 100 करोड़ रुपये के खनन घोटाले को लेकर ईडी इस समय राज्य में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र की जांच एजेंसी ने दोनों एके-47 को अपने कब्जे में ले लिया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अरगोड़ा पुलिस थाने के ऑफिसर इनचार्ज बिनोद कुमार ने बताया,

'हमें यहां एके-47 की सूचना मिली थी, जिसके बाद हम यहां आए थे. दोनों राइफलें हमारे जवानों की हैं. एजेंसी उचित प्रक्रिया के अनुसार इन्हें हमें सौंप देगी.'

रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस आवास से बंदूकें बरामद हुई हैं, वो अरगोड़ा थाना के अंतर्गत हरमू हाउसिंग कॉलोनी में प्रेम प्रकाश का किराए का मकान है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ईडी 20 जगहों पर छापेमारी कर रही है. वैसे तो ईडी यहां मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है, जबकि ये मामला मुख्य रूप से अवैध खनन और जबरन वसूली का है.

Hemat Soren के करीबियों ने दी जानकारी

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मुख्यमंत्री सोरेन के राजनीतिक करीबी पंकज मिश्रा और मिश्रा से जुड़े बच्चू यादव ने ईडी को जानकारी मुहैया कराई थी, जिसके बाद जांच एजेंसी छापेमारी कर रही है. इस समय ये दोनों व्यक्ति हिरासत में हैं.

इससे पहले ईडी ने पंकज मिश्रा और उनके कथित सहयोगियों से जुड़े 19 ठिकानों पर 8 जुलाई को छापेमारी की थी. इससे पहले एजेंसी ने मार्च महीने में मिश्रा और अन्य के खिलाफ प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया था. इसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने ‘अवैध रूप से बड़ी संपत्ति हड़प ली या जमा कर ली है.’

जुलाई महीने में छापेमारी के तुरंत बाद ईडी ने 50 बैंक खातों में पड़े 13.32 करोड़ रुपये जब्त किए थे.

इसे लेकर एजेंसी ने पिछले महीने कहा था, 

'जांच के दौरान विभिन्न व्यक्तियों के बयान, डिजिटल साक्ष्य और दस्तावेजों के आधार पर पता चला है कि जब्त की गई नकदी साहिबगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध खनन से अर्जित की गई है.'

एजेंसी का कहना है कि वो अवैध खनन से जुड़े 100 करोड़ रुपये की जांच कर रही है. 

वीडियो: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले CBI रेड पर क्या बोले मनोज झा?

thumbnail

Advertisement

Advertisement