The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Employee asks boss to work-from-home Manager’s reply wins hearts

इमरजेंसी सिचुएशन में एम्प्लॉयी ने मांगा वर्क फ्रॉम होम, मैनेजर ने जो जवाब दिया, वो दिल जीत लेगा!

अश्विनी थामके, नीदरलैंड की एक कंपनी में काम करती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने बताया कि उनके परिवार में अचानक एक इमरजेंसी आ गई. इसलिए उन्हें भारत लौटना था. यह बात उन्होंने अपने मैनेजर को बताई और कुछ समय के लिए मुंबई से ही वर्क फ्रॉम होम करने की इजाजत मांगी. इसके बाद मैनेजर ने जो जवाब दिया, उसकी तारीफ इंटरनेट पर खूब हो रही है.

Advertisement
Employee asks boss to work-from-home
कर्मचारी ने अपने मैनेजर से वर्क-फ्रॉम होम करने की इच्छा जताई. (सांकेतिक फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
20 जनवरी 2026 (Published: 12:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आमतौर पर ‘मैनेजर’ शब्द सुनते ही एक बेहद ‘अकड़ू’ इंसान का चेहरा आंखों के सामने घूमने लगता है. लेकिन जैसे सारे इंसान बुरे नहीं होते. वैसे ही सारे मैनेजर भी बुरे नहीं होते. एक ऐसे ही मैनेजर और कर्मचारी की कहानी आपको बताते हैं. नीदरलैंड में रहने वाली एक भारतीय कर्मचारी ने जब अपने मैनेजर से वर्क-फ्रॉम होम मांगा, तो मैनेजर ने जो जवाब दिया, वो आपका दिल जीत लेगा.

ET की रिपोर्ट के मुताबिक, अश्विनी थामके नीदरलैंड की एक कंपनी में काम करती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने बताया कि उनके परिवार में अचानक एक इमरजेंसी आ गई. इसलिए उन्हें भारत लौटना था. हिम्मत जुटाते हुए यह बात उन्होंने अपने मैनेजर को बताई और कुछ समय के लिए मुंबई से ही वर्क फ्रॉम होम करने की इच्छा जताई. इसके बाद मैनेजर ने जो जवाब दिया, उसकी तारीफ इंटरनेट पर खूब हो रही है.

उन्होंने बताया कि उन्हें घर जाने का अचानक प्लान बनाना पड़ा. इसके बाद थामके ने अपनी टीम और मैनेजर दोनों को पूरी बात बताई और पूछा कि क्या इन परिस्थितियों में वे भारत से काम कर सकती है. उनके मैनेजर ने न केवल उन्हें घर से काम करने का विकल्प दिया, बल्कि बिना किसी झिझक के छुट्टी लेने के लिए भी कहा.

थामके ने बताया कि उनकी भलाई और परिवार की जरूरतों पर पूरा ध्यान दिया गया. थामके के मैनेजर ने उनसे कहा,

अगर आप सक्षम हैं तो मुंबई से काम कर सकती हैं. बेझिझक छुट्टी लें और तनाव न लें. परिवार सबसे पहले आता है.

थामके ने बताया कि मैनेजर के इस रिएक्शन ने उन्हें हैरान कर दिया. उन्होंने बताया कि भारत की कई ऐसी कंपनियों में, कर्मचारी इमरजेंसी सिचुएशन में छुट्टी मांगने में हिचकिचाते हैं. क्योंकि उन्हें डर लगता है कि कहीं उनका मैनेजर या बॉस उन्हें भला-बुरा न सुना दे या नौकरी से ही न निकाल दे. यही वजह थी कि जब एक डच मैनेजर ने ऐसी दया दिखाई तो थामके हैरान रह गईं और भावुक भी हो गईं. 

ये भी पढ़ें: बॉस को स्टाफ से ज्यादा ChatGPT पर भरोसा, गुस्साए कर्मचारी ने भड़ास निकाल दी

उनकी पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा शुरू हो गई. कई लोगों ने उनकी बात से सहमति जताई, तो कुछ ने कहा कि भारत में भी नेक मैनेजर मिलते हैं. कुछ लोगों का मानना था कि अच्छा कामकाजी माहौल सभी की मिलकर जिम्मेदारी है, जबकि कई लोगों ने कहा कि पैसों से ज्यादा इंसानियत और समझदारी लोगों को प्रेरित करती है.

वीडियो: खर्चा-पानी: वर्क फ्रॉम होम का गलत फायदा उठा रहे लाखों कर्मचारी?

Advertisement

Advertisement

()