The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • man vents out on social media as Boss Relies On ChatGPT For Answers

बॉस को स्टाफ से ज्यादा ChatGPT पर भरोसा, गुस्साए कर्मचारी ने भड़ास निकाल दी

सोशल मीडिया का एक यूजर ChatGPT से परेशान हो गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि उसके बॉस को उससे ज्यादा चैट जीपीटी पर भरोसा है. उसने गुस्से में एक पोस्ट लिखकर जमकर भड़ास निकाली है. कहा कि चैट जीपीटी भरोसेमंद नहीं है. अगर कोई काम करवाना है तो उससे कहने की बजाय बॉस चैटजीपीटी के पास जाते हैं.

Advertisement
ChatGPT
चैटजीपीटी से त्रस्त कर्मचारी ने बॉस पर जमकर भड़ास निकाली है (Photo: India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
10 अप्रैल 2025 (Published: 01:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ChatGPT से आजकल लोग कुछ भी कर रहे हैं. किसी को Ghibli Art स्टाइल की फोटो चाहिए. या ज्ञान की बातें. कोई सवाल मन में है या किसी चीज के लिए कोई आइडिया जानना है... चैट जीपीटी है न! वो सब बता देगा. लेकिन, क्या हो कि जब चैटजीपीटी आपकी नौकरी खाने लगे! इंटरनेट पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. जिसने ये पोस्ट लिखी है, वो एक कंपनी में अकाउंटेंट है. चैटजीपीटी से इससे ज्यादा त्रस्त बंदा आपने नहीं देखा होगा. चैटजीपीटी से उसकी नौकरी जाने का खतरा है या नहीं ये नहीं पता लेकिन उसके सेल्फ कॉन्फिडेंस की इस AI टूल ने ऐसी-तैसी कर दी है. उसका बॉस चैट जीपीटी पर उससे ज्यादा भरोसा करने लगा है. उसने सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर भड़ास निकाली है और लिखा है कि जैसे ही उनका बॉस "ChatGPT Says to..." बोलता है, उसकी त्योरियां चढ़ जाती हैं.

क्या है पोस्ट में?

Reddit सोशल प्लेटफॉर्म पर यह पोस्ट लिखने वाले के नाम के बारे में पता नहीं है. ‘antiwork’ नाम से एक प्रोफाइल है. इसी से ये पोस्ट लिखी गई है. यूजर ने बताया है कि वह अपनी कंपनी में अकेला अकाउंटेंट है. मतलब, ऑफिस में कोई सीएफओ या अकाउंटिंग डिपार्टमेंट नहीं है. यूजर ने बताया कि उसके बॉस को एआई जनरेटेड सलाह पर उसकी सलाह से ज्यादा भरोसा है. यही उसका रोना है. यही सब उसने पोस्ट में लिखा है,

मैं अपने बॉस के 'ChatGPT Says to..' कहने से परेशान हो गया हूं. ये सटीक नहीं है. ये सच का सोर्स नहीं है. अगर आप कुछ करवाना चाहते हैं तो मुझे कहिए. मैं इसे लॉजिकल और सही तरीके से करके दूंगा.  

यूजर का दुख है कि उसे उसी मामले में दरकिनार किया जा रहा है, जिसका वह जानकार है. उनका सीईओ प्रोफेशनल और वेरिफाइड इनपुट से ज्यादा क्विक आंसर्स (तुरंत मिलने वाले जवाब) को प्राथमिकता देता है. यूजर ने कहा,

उन्हें (सीईओ को) चैटजीपीटी बहुत पसंद है. क्योंकि यह बहुत तेज है. उन्हें  इससे तत्काल जवाब मिल जाता है. लेकिन ये सब सटीक जवाब नहीं होते हैं. I'm losing my sh*t.

उन्होंने आगे लिखा कि वह नई नौकरी खोज रहे हैं. कहा, 

जो सवाल चैटजीपीटी से पूछा जा रहा है, वह मुझसे पूछो. मैं तुम्हें सही जानकारी दूंगा. 

यूजर की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. लोग इस पर तरह-तरह के कॉमेंट भी लिख रहे हैं. कोई सलाह दे रहा है कि नौकरी छोड़ दो. कोई उपाय बता रहा है कि बॉस की बात सुनो और करो वही जो मन करे. एक अन्य यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, 

मेल ब्रूक्स का रूल लागू करो. अपने बॉस की बात खुशी-खुशी स्वीकार करो. जब वह चला जाए तो वह करो जो करने जा रहे थे. साथ में नई नौकरी भी खोजो.

सलाह देने के अलावा लोग चैटजीपीटी से जुड़े अजीब-अजीब किस्से भी सुना रहे हैं. एक यूजर ने बताया, 

पिछले हफ्ते एक तूफान आया था. मेरे परिवार के एक सदस्य ने चैटजीपीटी से सुरक्षित जगह के बारे में पूछा. चैटजीपीटी ने बताया कि उसकी दुकान तहखाने से ज्यादा सुरक्षित जगह है. ऐसे लोग सच में कॉमन सेंस के अलावा कुछ भी सुन लेंगे.

एक लड़की ने बताया कि वह किसी लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी. उन दोनों में जब झगड़ा होता था तो वह सेकेंड ओपनियन के लिए चैटजीपीटी को यूज करता था. वह उससे पूछता था कि फलां बात पर वह क्या सोचता है? इस पर जो जवाब आते थे, वो गजब के होते थे. उन्होंने बताया कि इन सब वजहों से उनका रिश्ता टूट गया. 

हालांकि, चैट जीपीटी के साथ सब कुछ खराब ही नहीं है. कुछ लोगों के एक्सपीरियंस इसके साथ ठीक भी रहे हैं. एक Reddit यूजर ने बताया कि उसने अपना CV तैयार करने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल किया था. इसकी वजह से उसे खूब इंटरव्यू कॉल आए.

वीडियो: आसान भाषा में: आखिर क्यों क्रैश होते हैं इंडियन एयरफोर्स के जगुआर और मिग विमान? कौन है जिम्मेदार?

Advertisement