The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Elon Musk X CEO Linda Yaccarin...

एक्स के CEO का इस्तीफा, एलन मस्क के मुश्किल समय में काम आईं लिंडा याकारिनो का बड़ा फैसला

Linda Yaccarino को X के विज्ञापन व्यवसाय को संभालने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. क्योंकि Elon Musk के साथ विज्ञापन देने वाली कई कंपनियों के रिश्ते तनाव से भरे रहे हैं.

Advertisement
Linda Yaccarino
लिंडा याकारिनो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. (फाइल फोटो: AFP)
pic
रवि सुमन
10 जुलाई 2025 (Published: 11:30 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एलन मस्क (Elon Musk) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के CEO लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) ने कहा है कि वो अपने पद से इस्तीफा दे रही हैं. वो पिछले दो साल से इस पद पर थीं. उन्होंने कहा है कि मस्क ने उनको एक्स को ‘एवरीथिंग ऐप’ के रूप में विकसित करने का मौका दिया. यानी कि एक्स को एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना जहां बहुत सारे फीचर्स हों.

लिंडा याकारिनो ने एक्स पर लिखा है,

दो सालों के बेहतरीन अनुभव के बाद, मैंने एक्स के CEO पद से हटने का फैसला लिया है. एलन मस्क और मैंने जब पहली बार एक्स के लिए उनके विजन के बारे बात की, तो मुझे पता था कि इस मिशन को पूरा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा मौका होगा. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करने के लिए, मुझे कंपनी में बदलाव लाने की जिम्मेदारी दी गई. मैं इसके लिए आभारी हूं. 

X CEO Resignation
लिंडा का एक्स पोस्ट.

उन्होंने एक्स टीम की तारीफ भी की है. 

मस्क की मुश्किल स्थिति में काम आई थीं लिंडा

2023 में मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया था. इसके कुछ ही महीनों के बाद मस्क ने लिंडा याकारिनो को अपनी टीम में शामिल किया था. वो NBC Universal जैसी बड़ी कंपनी का विज्ञापन व्यवसाय संभाल चुकी थीं. उस समय मस्क पर अपने प्लेटफॉर्म को लेकर स्थिरता लाने का दबाव था. साथ ही विज्ञापनदाताओं के साथ भी मस्क के रिश्ते तनावपूर्ण थे. इन मामलों को सुलझाने के लिए लिंडा को एक बेहतर विकल्प माना गया.

हालांकि, लिंडा के कंपनी में आने के बावजूद एक्स का विज्ञापन व्यवसाय कुछ खास नहीं कर पाया. इस साल, पिछले चार साल में पहली बार कंपनी की कमाई बढ़ने की उम्मीद थी. लेकिन इस बीच लिंडा ने इस्तीफा दे दिया.

एक्स में काम करते हुए उन्हें कई विवादों से होकर गुजरना पड़ा. इनमें सबसे जटिल मामले मस्क और विज्ञापनदाताओं के रिश्तों से जुड़े थे. 2023 में विज्ञापन देने वाली कई कंपनियां एक्स का विरोध कर रही थीं. उस समय मस्क ने ऐसी कंपनियों के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद मामला संभालने के लिए लिंडा याकारिनो की चुनौतियां और बढ़ गई थीं.

ये भी पढ़ें: डॉनल्ड ट्रंप के कटाक्ष पर एलन मस्क का पलटवार, 'ट्रुथ सोशल क्या है नहीं पता'

लिंडा याकारिनो ने एक्स में क्या-क्या बदला?

उन्होंने एक्स के कई नए फीचर्स को विस्तार देने में अपनी भूमिका निभाई. जैसे, लाइव वीडियो, क्रिएटर पार्टनरशिप, क्रिएटर्स को पैसे देना, कनेक्टेड टीवी ऐप, कम्युनिटी नोट्स, एक्स मनी आदि.

वीडियो: मस्क की नई पार्टी के एलान पर बौखलाए ट्रंप, अमेरिका में तीसरी पार्टी को फिजूल बताया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement