The Lallantop
Advertisement

"कोका-कोला खरीदकर उसमें कोकीन भर दूंगा" - एलन मस्क अब ये गंदा काम करेंगे?

टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर के बाद अब कोका-कोला खरीदने की बात कही है. अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा है कि वो इसमें कोकीन डालेंगे.

Advertisement
Elon Musk tweet to buy coca-cola
एलन मस्क ने ट्वीट किया कि अब वो कोका-कोला खरीदेंगे (तस्वीर: आजतक)
font-size
Small
Medium
Large
28 अप्रैल 2022 (Updated: 4 मई 2022, 16:33 IST)
Updated: 4 मई 2022 16:33 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टेस्ला सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) के बाद अब कोका-कोला (Coca-Cola) खरीदने की बात कही है. अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा है कि वो इसमें कोकीन डालेंगे. उनका ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है, जिसे अब तक लाखों लोग लाइक और रीट्वीट कर चुके हैं. मस्क ने ट्वीट किया,

"अब अगला मैं कोका-कोला खरीदने जा रहा हूं, ताकि उसमें फिर कोकीन डाली जा सके."

Next I’m buying Coca-Cola to put the cocaine back in

— Elon Musk (@elonmusk) April 28, 2022

कोका-कोला खरीदने वाले ट्वीट पर क्या बोले यूजर्स?

एलन मस्क के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने भी मजे लिए है. प्रणय नाम के एक यूजर ने पूछा,
 

"क्या आप फेसबुक खरीद कर उसे डिलीट कर सकते हैं?"

 
 

Can you just buy Facebook and delete it?! — Pranay Pathole (@PPathole) April 28, 2022

 

एक दूसरे यूजर ने लिखा,

"बेहतर होगा कि आप स्मोकिंग छोड़ दें."

You better stop smoking dude.

— إياد الحمود (@Eyaaaad) April 28, 2022

एलन ने कही ट्विटर को मजे वाली जगह बनाने की बात

हालांकि अपने कोका-कोला खरीदने वाले ट्वीट के बाद एलन मस्क ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा,

"आइए ट्विटर को अधिक से अधिक मज़ेदार जगह बनाएं!"

Let’s make Twitter maximum fun! — Elon Musk (@elonmusk) April 28, 2022

ट्विटर खरीदने के बाद से ही एलन मस्क के कई ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं. कुछ ट्वीट्स में मस्क ट्विटर को लेकर अपने आगामी योजनाएं और विचार रख रहे हैं, तो कई ट्विट्स में मजे ले रहे हैं. एलन मस्क ने एक फेक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है,
 

"अब मैं मैकडॉनल्ड्स खरीदने और सारे आइसक्रीम मशीन फिक्स करने जा रहा हूं..."

इस पर उन्होंने जवाब दिया है,
 

"सुनो मैं चमत्कार नहीं कर सकता, ठीक है."

 
 

Listen, I can’t do miracles ok pic.twitter.com/z7dvLMUXy8 — Elon Musk (@elonmusk) April 28, 2022

इससे पहले एलन मस्क ने ट्वीट किया था,

"ट्विटर डायरेक्ट मैसेज के पास सिग्नल की तरह एंड टू एंड एन्क्रिप्शन होना चाहिए. ताकि कोई भी आपके मैसेज की जासूसी या हैक न कर सके."

Twitter DMs should have end to end encryption like Signal, so no one can spy on or hack your messages — Elon Musk (@elonmusk) April 28, 2022

 

बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर यानी करीब 3.36 लाख करोड़ रुपये में खरीदकर उसे एक पब्लिक कंपनी से प्राइवेट कंपनी बना दिया है. ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने कहा था कि फ्री स्पीच किसी भी डेमोक्रेसी के काम करने के लिए काफी जरूरी है और ट्विटर ऐसा ही डिजिटल टाउन है, जहां मानवता के भविष्य के लिए विभिन्न मुद्दों पर बहस होती है. उन्होंने कहा था कि वो इसमें नई सुविधाएं जोड़कर इसे पहले से और बेहतर बनाना चाहते हैं. 

सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने ट्विटर खरीदा, आगे क्या तैयारी, इसका भी खुलासा कर दिया

thumbnail

Advertisement

Advertisement