The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Elon Musk on Suchir Balaji Dea...

जिस भारतीय-अमेरिकी इंजीनियर की मौत को पुलिस ने बताया आत्महत्या, एलन मस्क ने उसपर सवाल खड़ा कर दिया

Elon Musk on Suchir Balaji Death: सुचिर बालाजी की मां पूर्णिमा रामाराव ने मौत को लेकर कहा है कि सुचिर के अपार्टमेंट में तोड़फोड़ की गई और बाथरूम में संघर्ष के निशान हैं. खून के धब्बों के आधार पर ऐसा लग रहा है कि किसी ने उसे बाथरूम में मारा है. पूर्णिमा की बात पर एलन मस्क ने क्या कहा है?

Advertisement
Suchir Balaji Death mother FBI probe Elon Musk
एलन मस्क ने सुचिर बालाजी की मौत पर सवाल खड़ा किया है. (फ़ाइल फ़ोटो - इंडिया टुडे)
pic
हरीश
30 दिसंबर 2024 (Updated: 30 दिसंबर 2024, 12:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के एक पूर्व कर्मचारी सुचिर बालाजी की मौत पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. सुचिर की मां पूर्णिमा रामाराव ने इस मौत की जांच अमेरिकी जांच एजेंसी FBI से कराने की मांग की है. उनकी इस मांग पर एक्स और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सुचिर बालाजी की मौत को आत्महत्या बताए जाने पर बड़ा सवाल खड़ा किया है.

सुचिर की मां पूर्णिमा रामाराव ने कहा है कि अधिकारियों ने भले ही मौत की वजह आत्महत्या बताई है. लेकिन ये एक क्रूर हत्या है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट कर घटना की FBI जांच की मांग की और लिखा,

हमने एक प्राइवेट इन्वेस्टीगेटर को काम पर रखा. मौत की वजह क्या है, इसके लिए उससे शव का दूसरी बार परीक्षण (Second Autopsy) कराया. प्राइवेट इन्वेस्टीगेटर का कहना है कि मौत की वजह वो नहीं, जो पुलिस ने बताया है.

पुलिस ने शुरुआती जांच में मौत की वजह आत्महत्या बताई थी. इसके बाद से ही सुचिर की मां इसे लेकर सवाल उठा रही हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा,

सुचिर के अपार्टमेंट में तोड़फोड़ की गई और बाथरूम में संघर्ष का निशान हैं. खून के धब्बों के आधार पर ऐसा लग रहा है कि किसी ने उसे बाथरूम में मारा है. हमें न्याय पाने से रोका नहीं जा सकता.

अपने पोस्ट नें पूर्णिमा रामाराव ने एलन मस्क और विवेक रामास्वामी (दोनों डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन का हिस्सा होने वाले हैं) को भी टैग किया. इस पोस्ट पर एलन मस्क का भी कॉमेंट आया. उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा,

ये आत्महत्या जैसा नहीं लग रहा है.

बताते चलें, सुचिर बालाजी ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI में काम कर चुके हैं. वो भारतीय-अमेरिकन मूल के इंजीनियर थे. OpenAI कंपनी में करीब 4 साल बिताने के बाद अक्टूबर 2023 में कंपनी छोड़ दी. OpenAI में सुचिर ने कंपनी के ख़ास प्रोडक्ट ChatGPT के लिए डेटा कलेक्ट करने में योगदान दिया. वो लोअर हाइट जिले के बुकानन स्ट्रीट अपार्टमेंट में रहते थे.

26 नवंबर को इंजीनियर की लाश मिली थी. लेकिन मीडिया में ये जानकारी काफी दिनों बाद आई. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में उन्हें किसी गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं मिला. पुलिस ने आशंका जताई है कि ये आत्महत्या का केस हो सकता है. बताते चलें, सुचिर बालाजी ने OpenAI कंपनी पर कॉपीराइट से जुड़े नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें - सुचिर बालाजी की मौत से खड़े हुए बड़े सवाल!

OpenAI को लेकर क्या कहा था?

सुचिर बालाजी ने अंग्रेजी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया था. तब इस इंटरव्यू की खूब चर्चा हुई. सुचिर ने तब कहा था,

मैंने इस्तीफा दिया. क्योंकि मैं उस तकनीक में योगदान नहीं देना चाहता, जो समाज को फायदा पहुंचाने की जगह उसे गर्त में ले जाता हो. अगर आप मेरी बात से सहमत हैं, तो आपको भी ऐसी कंपनी छोड़ देनी चाहिए.

उन्होंने बताया था कि यूजर्स की सहमति से डेटा जुटाने वाली कंपनियों के लिए और यूजर्स के लिए, OpenAI के काम करने का तरीका खतरनाक है. OpenAI कंपनी नियमों को नजरअंदाज करके कंपनियों और लोगों का डेटा इस्तेमाल कर रही है. सुचिर का शव मिलने से एक दिन पहले 25 नवंबर को कोर्ट में उनका नाम दर्ज किया गया था. उनका नाम OpenAI के खिलाफ कॉपीराइट से जुड़े मामले में दर्ज किया गया.

OpenAI कंपनी और इसके सबसे बड़े इन्वेस्टर माइक्रोसॉफ्ट पर कॉपीराइट कानून तोड़ने के आरोप लगे. कई मीडिया संस्थानों ने इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है. सुचिर ने इस मामले में कई पत्रकारों, लेखकों और इजीनियरों का नाम लिया था. न्यूयॉर्क टाइम्स से बातचीत में उन्होंने एक बार कहा था, ‘ ये (ChatGPT) इंटरनेट के पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक टिकाऊ मॉडल नहीं है.’

जब सुचिर ने OpenAI के काम करने के तरीक़े को लेकर सवाल उठाए थे, तब भी टेस्ला और SpaceX जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने इससे जुड़े एक खबर को 'hmm' (अस्पष्ट सहमति) लिखकर रीपोस्ट किया था. बताया जाता है कि एलन मस्क का OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है.

वीडियो: EVM की हैकिंग पर एलन मस्क, राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement