The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Elon Musk's chat reveal Musk-Parag Agrawal fall out

एलन मस्क और पराग अग्रवाल की इस चैट ने ट्विटर डील का पूरा विवाद खोलकर रख दिया

मस्क ने कहा था कि पराग अग्रवाल एक ज़बरदस्त इंजीनियर हैं, लेकिन ट्विटर का बोर्ड भयानक है.

Advertisement
elon musk and parag agarwal
एलन मस्क और परगा अग्रवाल (फोटो-BBC/NYT)
pic
सोम शेखर
1 अक्तूबर 2022 (Updated: 1 अक्तूबर 2022, 05:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एलन मस्क (Elon Musk) और ट्विटर (Twitter) के बीच विवाद जगजाहिर. अक्टूबर में इस मामले से जुड़े केस की सुनवाई शुरू होने वाली है. कोर्ट फ़ाइलिंग के दौरान अब ट्विटर के बड़े पदाधिकारियों के साथ मस्क की चैट्स बाहर आ रही हैं. पूर्व CEO जैक डोर्सी, बोर्ड के अध्यक्ष ब्रेट टेलर और तात्कालिक प्रमुख पराग अग्रवाल के साथ उनकी बातचीत सामने आई है.

मार्च और अप्रैल 2021 में एलन मस्क ने ट्विटर पर ही ट्विटर की आलोचना करना शुरू किया था. फिर घोषणा की, कि उन्होंने कंपनी में थोड़े स्टेक्स ख़रीद लिए हैं. इसके बाद ख़बर आई कि मस्क बोर्ड में शामिल होने के लिए सहमत हो गए हैं. फिर ख़बर आई कि असहमत हो गए हैं. और, डील से बाहर निकलने से पहले 44 अरब डॉलर (3,592 करोड़) की बोली लगा दी. डील तोड़ने के बाद ट्विटर ने मस्क के ख़िलाफ़ केस कर दिया. मस्क का तर्क है कि जब उन्होंने पूछा कि ट्विटर पर कितने फेक अकाउंट्स हैं, तो अधिकारियों ने उन्हें गुमराह किया है.

क्या है चैट में?

ट्विटर के पूर्व CEO जैक डोर्सी के बकौल, मस्क ने कहा था कि पराग अग्रवाल एक ज़बरदस्त इंजीनियर हैं, लेकिन ट्विटर का बोर्ड भयानक है. पराग और मस्क के बीच शुरुआती बातचीत से पता चलता है कि उनके बीच अच्छे संबंध है.

एलन: "सच कहूं तो मुझे मैनेजमेंट वाले काम से नफ़रत है. मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी का बॉस होना चाहिए. लेकिन, मुझे तकनीकी समस्याएं हल करना अच्छा लगता है. मैंने 20 सालों तक भारी-भारी सॉफ़्टवेयर कोड लिखे हैं. मैं उन इंजीनियर्स के साथ बेहतर काम कर सकता हूं, जो भारी प्रोग्रामिंग करने में सक्षम हैं. बजाय कि प्रोग्राम मैनेजर/MBA टाइप लोगों के."

पराग: "हमारे अगली बातचीत में आप मुझे CEO के बजाय एक इंजीनियर मानें. फिर देखते हैं कि हम कहां पहुंच सकते हैं."

एलन: "ठीक है. तय रहा."

लेकिन फिर आई आपदा. 9 अप्रैल को मस्क ने दस पॉपुलर ट्विटर अकाउंट्स की लिस्ट ट्वीट कर दी और पूछा कि ट्विटर पर सबसे ज़्यादा फ़ॉलो किए जाने वाले लोगों ने इतने कम ट्वीट क्यों किए हैं. और साथ में लिखा, "क्या ट्विटर मर रहा है?"

इस ट्वीट पर पराग अग्रवाल कथित तौर पर भड़क गए. 9 अप्रैल की ही शाम उन्होंने एलन को मेसेज किया,

"आप कुछ भी ट्वीट करने के लिए आज़ाद हैं. 'क्या ट्विटर मर रहा है?' या ट्विटर के बारे में कुछ भी. लेकिन, ये मेरी ज़िम्मेदारी है कि मैं आपको बताऊं कि यह आज की तारीख़ में ट्विटर को बेहतर बनाने में मदद नहीं कर रहा है."

इसी के बाद एलन मस्क ने पराग अग्रवाल को लिखा,

"अगली बार जब हम बात करेंगे, तो आप मुझे समझाना कि ये हमारी काम करने की क्षमता को कैसे नुकसान पहुंचा रहा है."

इसी के थोड़ी देर बाद एलन मस्क ने लिखा कि वो बोर्ड में शामिल नहीं हो रहे हैं. उनके हिसाब से ये केवल समय की बर्बादी है. जैक डोर्सी के साथ एलन मस्क के मेसेजेज़ में एलन मस्क ने पराग अग्रवाल को इसका ज़िम्मेदार ठहराया है. लिखा था,

"आप और मैं पूरी तरह से सहमत हैं. पराग बहुत धीमी गति से आगे बढ़ रहा है और उन लोगों को खुश करने की कोशिश कर रहा है जो खुश नहीं होंगे. चाहे वो कुछ भी कर ले."

ट्विटर और एलन के बीच ट्रायल 17 अक्टूबर से शुरू होने वाला है.

खर्चा-पानी: एलन मस्क को लेकर ट्विटर ने खेल कर दिया!

Advertisement

Advertisement

()