The Lallantop
Advertisement

‘Ek Machhali Paani Mein Gayi Chappak’ गेम के दीवाने हो रहे लोग, लेकिन ये है क्या?

'एक मछली पानी में गई छपाक' गेम की शुरुआत में पहला आदमी कहता है 'एक मछली', दूसरा आदमी कहता है 'पानी में गई', तीसरे आदमी को कहना होता है 'छपाक.' गेम में सभी को ताली भी बजानी होती है.

Advertisement
‘Ek Machhali Paani Mein Gayi Chappak’
गेम का नाम है- ‘‘एक मछली पानी में गई, छपाक.’ इस गेम पर हाल-फिलहाल कई रील्स बनी है. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)
8 फ़रवरी 2024 (Updated: 8 फ़रवरी 2024, 23:43 IST)
Updated: 8 फ़रवरी 2024 23:43 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बचपन में आप लोगों ने "गिल्ली डंडा", "हाइड एंड सीक", "खो खो" जैसे मज़ेदार खेल खेले होंगे. लेकिन अब तो बच्चे फ़ोन में ही सारे खेल खेल लेते हैं. या फिर वीडियोज़ देखते रहते हैं. घर के बड़े कहते हैं कि आउटडोर गेम्स का ट्रेंड तो धीरे-धीरे ख़त्म होता नज़र आ रहा है और इनडोर गेम्स का ट्रेंड चल रहा है. सोशल मीडिया पर अब नया गेम आया है, जो आप बैठे-बैठे अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं. गेम का नाम है- ‘Ek Machhali Paani Mein Gayi Chappak’

‘एक मछली पानी में गई, छपाक' गेम

इस गेम पर हाल-फिलहाल कई रील्स बनी हैं. लेकिन इसे बनाया मान तोमर नाम के यूजर ने. वीडियो के बारे में बात करने से पहले ये बता देते हैं कि इस वीडियो में गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड की बात हो रही है. इसमें गर्लफ्रेंड के लिए कहा गया है कि उसे लगता है कि बॉयफ्रेंड उसे धोखा दे रहा होता है. लेकिन बॉयफ्रेंड अपने दोस्तों के साथ ये गेम खेल रहा होता है. गेम की शुरुआत में पहला आदमी कहता है 'एक मछली', दूसरा आदमी कहता है 'पानी में गई', तीसरे आदमी को कहना होता है 'छपाक.' गेम में सभी को ताली भी बजानी होती है.

गेम का रूल है कि जो गिनती भूल जाएगा, उसे गेम से निकाल दिया जाएगा. गेम की काफी चर्चा है और इससे जुड़े रील्स पर लोग खूब कॉमेंट कर रहे हैं. एक वीडियो पर डेटिंग प्लेटफॉर्म टिंडर इंडिया ने कॉमेंट किया, 

“मेरे सारे टॉकिंग स्टेज भी पानी में चले गए, छपाक.”

एक यूजर ने लिखा, 

“आउट जो हो रहा है उसको मारने-कूटने का नियम बनाओ.”

इस गेम से जुड़े कई लोगों ने और वीडियोज़ बनाए. ज़ोमाटो ने चाय लवर्स के लिए वीडियो बनाया. इसका नाम रखा- 
पहला आदमी बोलेगा- 'एक कप चाय' 
दूसरा आदमी बोलेगा- 'पेट में गई'
तीसरा आदमी बोलेगा- 'सूडुक'

एक यूजर ने इस पर कॉमेंट किया, 

“मेरा ऑर्डर नहीं आया अभी तक. और इनकी टीम...”

एक कॉर्पोरेट मजदूर ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए वीडियो बनाया. इसमें उसने गेम का नाम रखा- 
पहला- 'दो ईमेल'
दूसरा- 'आउटलुक पर आया' 
तीसरा- 'बूल्म बूल्म'

क्या आप इस गेम को अपने दोस्तों या सहकर्मियों के साथ आज़माने वाले हैं?

ये भी पढ़ें: 1 करोड़ कैश! सवा किलो सोना! मर्सिडीज़! फॉर्च्यूनर! इस आदमी को दहेज नहीं कुबेर का खज़ाना मिला है 

वीडियो: सोशल लिस्ट: पाकिस्तान के फैसल किंग बाल्डिया की कहानी वायरल, बॉडीबिल्डर होने से सड़क पर कैसे पहुंचे?

thumbnail

Advertisement

Advertisement