1 करोड़ कैश! सवा किलो सोना! मर्सिडीज़! फॉर्च्यूनर! इस आदमी को दहेज नहीं कुबेर का खज़ाना मिला है
इस शादी में गिफ्ट्स के नाम पर जो दहेज दिया गया है, उसकी लिस्ट देखकर दिमाग अंतरिक्ष की सैर कर आएगा.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. किसी की शादी का वीडियो है. किसकी शादी पता नहीं. लेकिन इस वीडियो को 3 करोड़ 10 लाख़ लोग देख चुके हैं. वीडियो में एक व्यक्ति बता रहा है कि वो लोग शादी में कितना दहेज़ लेकर आए हैं. लेकिन उन्होंने इस दहेज को गिफ़्ट्स का नाम दिया है.
वायरल वीडियो को हमने सबसे पहले X पर देखा. इसे @GANESHV81214930 नाम के एक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा कि कन्यादान तो सुनते जाओ. लेकिन ये एक मीम पेज़ था. इसलिए थोड़े कीवर्ड सर्च करके हमने असली अकाउंट की खोज शुरू की. जिससे हमे पता चला कि ये वीडियो इंस्टाग्राम पर सबसे पहले @vinitbhatii नाम के यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने इसमें दावा किया कि दूल्हे का नाम आयुष है.
वायरल वीडियो में एक आदमी हाथ में एक पेपर लेकर खड़ा है. और उस पेपर में जो है वो बांच रहा है,
"एक डाइनिंग सेट है जी.
दो गाड़ी है-
पहली- Mercedes-Benz E-Class E 200
दूसरी- Toyota Fortuner
कुल मिलाके सवा किलो सोना और 7 किलो चांदी है.
लगन के 21 लाख़ एक हज़ार 151 रुपये."
वीडियो में जो लग बैठे हैं, वो बोल रहे हैं,
“बहुत बढ़िया है जी बहुत बढ़िया.”
इस वीडियो के बाद एक और वीडियो शेयर किया गया. इसमें लिखा,
"पिछले वीडियो में कन्यादान नहीं बताया था. लो सुनो.
1 करोड़ एक हज़ार 151 रुपये."
@vinitbhatii नाम के यूजर ने इस वीडियो पर कॉमेंट्स को बंद किया हुआ है. लेकिन ये वीडियो और भी कई अकाउंट्स से शेयर किया गया है. इसलिए हम वहां से आपके लिए कॉमेंट्स ढूंढ कर लाए हैं. वैसे दूसरे अकाउंट्स पर दावा किया जा रहा है कि ये एक गुर्जर व्यक्ति की शादी है. एक यूजर ने लिखा,
“इस दिखावे में हमारे समाज का उत्थान कहां हैं. गरीब आदमी इन चीज़ों को कैसे पूरा करेगा, कभी सोचा है? मैं भी गुर्जर हूं.”
एक यूजर ने लिखा,
“कोई मूर्ख ही होगा, जो इस चीज़ को सपोर्ट करता होगा.”
1 करोड़ एक हज़ार 151 रुपये के दहेज पर आपकी क्या राय है? हमे कॉमेंट बॉक्स में बताइए.
ये भी पढ़ें: बीवी को बोल दिया तलाक-तलाक-तलाक, दहेज में स्कॉर्पियो नहीं मिली, केवल इसलिए
वीडियो: दहेज के लिए लड़के ने नहीं किया निकाह, लड़की वालों ने ऐसा सबक सिखाया कि उलटा पैसे देने पड़ गए