The Lallantop
Advertisement

'CSK बेहतर या MI...', पोलार्ड से भिड़े ड्वेन ब्रावो ने क्या कमी गिना डाली?

ब्रावो ने सबूत के साथ ये भी बताया कि वो पोलार्ड से ज्यादा महान खिलाड़ी हैं...

Advertisement
Kieron Pollard, Dwayne Bravo, IPL
पोलार्ड के फिर से ब्रावो ने लिए मजे (djbravo47/ Twitter)
2 जून 2023 (Updated: 2 जून 2023, 15:32 IST)
Updated: 2 जून 2023 15:32 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2023 खत्म हो गया. CSK जीत गई, गुजरात दूसरे नंबर पर रही. मगर सोशल मीडिया पर फैंस की जंग चलती रहती है. पर फिलहाल खबर में है ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) की जंग. तोप-गोला, हाथ घूंसे वाली नहीं. सोशल मीडिया वाली जंग. दोनों दो सबसे सफल IPL टीम्स के लिए खेल चुके हैं और अब उन्हीं टीमों के कोच हैं. और यही है जंग की वजह कि बेहतर टीम कौन.

दरअसल, चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार प्लेयर और अब असिस्टेंट कोच ब्रावो कायरन पोलार्ड की टांग खिंचाई कर रहे हैं. इस पूरे वाकये का वीडियो ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. जिसमें वो पोलार्ड के साथ बातचीत के दौरान उन्हें बताते हुए नजर आते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स सबसे सफल टीम है. साथ ही ब्रावो ने बताया कि वो पोलार्ड की अपेक्षा में ज्यादा सफल खिलाड़ी भी हैं. वीडियो की शुरुआत में पोलार्ड उनसे पूछते हैं,

‘पांच बार IPL चैंपियन बनने पर आप कैसा महसूस कर रहे हैं? मैं पिछले साल से इसका आनंद ले रहा हूं.’

जिसका जवाब देते हुए ब्रावो ने कहा,

‘मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. साथ ही सबसे सफल IPL टीम बनने की फीलिंग काफी शानदार है.’

ब्रावो की इस बात को सुनकर पोलार्ड हैरानी के साथ पूछते हैं कि उनकी टीम सबसे सफल कैसे है? जिसका जवाब देते हुए ब्रावो ने कहा,

‘चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांच बार IPL जीतने के साथ-साथ दो बार चैंपियंस लीग का भी खिताब अपने नाम कर चुकी है. इसके अलावा मैं एक खिलाड़ी और कोच के तौर पर अब तक कुल 17 ट्रॉफी अपने नाम कर चुका हूं. जबकि आपने सिर्फ बतौर खिलाड़ी 15 ट्रॉफी जीती हैं. इसलिए आपलोग इनसे कहें कि ये एक चैंपियन का ज्यादा सम्मान करें.’

फाइनल जीतने के बाद ब्रावो ने लिए थे मजे

वहीं IPL फाइनल के ठीक बाद भी ब्रावो ने पोलार्ड के मजे लिए थे. चेन्नई टीम के बॉलिंग कोच ब्रावो ने बॉलर्स के साथ साथी कोच एरिक सिमंस की भी तारीफ़ की. उन्होंने कहा,

‘यह कमाल की यात्रा रही है, और मुझे पूरी बोलिंग यूनिट के साथ कोच एरिक सिमंस को भी क्रेडिट देना होगा. यह मेरा और एरिक का कमाल का कॉम्बिनेशन रहा है. और हमें ये देखते हुए बहुत गर्व है कि इस युवा बोलिंग यूनिट ने अपना टैलेंट दिखाया. मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे बेस्ट फ्रेंड कायरन पोलार्ड देख रहे हों. उन्हें अब थोड़ी और मेहनत करनी होगी.’

ब्रावो का इशारा उनकी टीम द्वारा जीती गई पांचवीं IPL ट्रॉफी की ओर था. अब चेन्नई ने सबसे ज्यादा बार IPL जीतने के मुंबई के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दोनों टीम्स के पास पांच-पांच IPL ट्रॉफी हैं. और ब्रावो अपने दोस्त पोलार्ड को यही याद दिला रहे थे. पोलार्ड मुंबई इंडियंस और ब्रावो चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सालों तक खेलने के बाद अब टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं. ऐसे में ब्रावो की ये मजाकिया बात टीम में सुधार करने को लेकर भी हो सकती है. बताते चलें कि दोनों के बीच मजाक का दौर साल 2013 से चला आ रहा है. इस दौरान एक मैच में ब्रावो ने पोलार्ड को आउट करने के बाद मजाकिआ अंदाज में पोलार्ड को विदा किया था.

वीडियो: रेसलर प्रोटेस्ट पर विदेशी मीडिया ने मोदी सरकार को सुनाई खरी-खोटी

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement