फ़्रांस से एक वीडियो सामने आया है, इसमें सीढ़ियों पर बैठे एक शख़्स को गालियां दीजा रही हैं. होने को ये नॉर्मल घटना हो सकती थी. लेकिन सामने बैठा शख़्स एक समय तकअपने मुल्क का सबसे ताक़तवर आर्मी जनरल था. उसके इशारे पर सरकार पलट जाया करती थी.और, उसी के इशारे पर उसके मातहतों ने पड़ोसी देश का ताना-बाना बिगाड़ दिया. येकहानी पाकिस्तान आर्मी और तालिबान की गिरोहबंदी और इसके कारण अफ़ग़ानिस्तान में हुईतबाही की है.