'US ही असली UN है', ट्रंप ने थाइलैंड-कंबोडिया सीजफायर के बीच बड़ा दावा कर दिया
Donald Trump ने कहा कि अमेरिका ही असली 'United Nations' बन गया है, जिसने दुनिया भर में कई जंग रुकवाने में मदद की. और क्या कहा उन्होंने?

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि थाईलैंड और कंबोडिया के बीच लड़ाई कुछ समय के लिए रोक दी जाएगी (Thailand Cambodia Ceasefire). उन्होंने कहा कि अमेरिका ही ‘असली’ संयुक्त राष्ट्र बन गया है, जिसने दुनिया भर में कई जंग रुकवाने में मदद की. इस दौरान ट्रंप (Donald trump) ने एक बार फिर आठ महीनों में आठ जंग खत्म करने का क्रेडिट लिया.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने रविवार, 28 दिसंबर को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा,
मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि थाईलैंड और कंबोडिया के बीच चल रही लड़ाई फिलहाल रुक जाएगी और वे हमारे हाल ही में हुए मूल समझौते के मुताबिक शांति से रहना शुरू कर देंगे.
ट्रंप ने थाईलैंड और कंबोडिया के नेताओं को इस समझौते के लिए बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि अमेरिका, जंग को खत्म करने में मदद करने पर गर्व महसूस करता है. इस दौरान उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की भी आलोचना की और कहा,
पिछले ग्यारह महीनों में मैंने जितने भी युद्ध और संघर्षों को सुलझाया और खत्म किया है, उनमें से आठ को देखते हुए शायद ‘संयुक्त राज्य अमेरिका’ (USA) ही असली ‘संयुक्त राष्ट्र’ (United Nations) बन गया है, जिसने इनमें से किसी में भी बहुत कम मदद की है. इनमें रूस और यूक्रेन के बीच चल रही मौजूदा जंग भी शामिल है.
ऐसा पहली बार नहीं है, जब ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र पर निशाना साधा हो. इससे पहले सितंबर में उन्होंने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय शांति बनाए रखने में UN पूरी तरह नाकाम रहा है और कई मामलों में उसने मदद करने की कोशिश तक नहीं की.
ये भी पढ़ें: 'भारत और चीन रूस-यूक्रेन युद्ध को फंड कर रहे,' UN में ट्रंप ने फिर 7 युद्ध रोकने का दावा कर दिया
ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने दुनिया के कई बड़े संघर्ष सुलझाने में भूमिका निभाई है, जिनमें भारत-पाकिस्तान, इजराइल-ईरान और कंबोडिया-थाईलैंड विवाद भी शामिल हैं.
कंबोडिया और थाईलैंड के बीच 7 दिसंबर को फिर से झड़पें शुरू हो गई थीं. अब दोनों देशों ने सीजफायर पर सहमति जताई है, जिसका अमेरिका ने स्वागत किया है. अमेरिका ने दोनों से अपील की है कि वे तुरंत संघर्ष रोकें और शांति समझौते का पूरी तरह पालन करें.
वीडियो: नाइजीरिया में अमेरिका की एयरस्ट्राइक, ISIS के ठिकानों को बनाया निशाना, ट्रंप बोले- और मारे जाएंगे अगर...

.webp?width=60)

