The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald trump hints about trade...

'भारत के साथ बहुत बड़ी डील करने जा रहे', ट्रंप ने ये भी बताया फिर किसे लेटर भेज बोलेंगे थैंक्स

China के साथ ट्रेड डील पर साइन करने के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने भारत के साथ ट्रेड डील करने का संकेत दिया है. ट्रंप ने Washington DC में Big Beautiful Bill इवेंट को संबोधित करते हुए ये बात कही है.

Advertisement
donald trump trade deal with india tarrif china
डॉनल्ड ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड डील के संकेत दिए हैं. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
27 जून 2025 (Updated: 27 जून 2025, 12:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 26 जून को भारत के साथ ट्रेड डील (Trade Deal) को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि भारत के साथ बहुत बड़ी ‘ट्रेड डील’ होने वाली है. राष्ट्रपति ट्रंप का ये बयान चीन (China US trade deal) के साथ ट्रेड डील पर सिग्नेचर करने के तुरंत बाद आया है.

डॉनल्ड ट्रंप ने बिग ब्यूटीफुल बिल (Big Beautiful Bill) कार्यक्रम में बोलते हुए कहा,

 हर कोई हमारे साथ ट्रेड डील करना चाहता है. याद कीजिए कुछ महीने पहले मीडिया पूछ रही थी कि क्या वाकई कोई देश ट्रेड डील में दिलचस्पी दिखाएगा? हमने कल ही चीन के साथ एक डील साइन की है. हम और अच्छी डील करेंगे. भारत के साथ भी बहुत बड़ी डील हो सकती है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा,

 हम एक डील करने जा रहे हैं. शायद भारत के साथ. इसके जरिए हम भारत के लिए रास्ते खोलने जा रहे हैं. हम हर किसी के साथ डील नहीं करने जा रहे हैं. कुछ लोगों को (देशों को) हम एक लेटर भेजकर धन्यवाद कहेंगे. उनसे 25, 35 या 45 फीसदी भुगतान करने के लिए कहेंगे. ये सबसे आसान तरीका रहेगा.

हालांकि डॉनल्ड ट्रंप ने चीन के साथ हुई ट्रेड डील या फिर भारत के साथ होने वाली संभावित ट्रेड डील के बारे में डिटेल्ड जानकारी नहीं दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत और अमेरिका के बीच अगले महीने ट्रेड डील साइन हो सकती है. दोनों देश 9 जुलाई से पहले इस बड़ी ट्रेड डील को अंतिम रूप दे देंगे. हालांकि भारत की ओर से इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव और मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में एक भारतीय दल अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ अगले दौर की बातचीत के लिए वाशिंगटन पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें - 'नेतन्याहू ने देश के लिए सब दांव पर लगाया... करप्शन केस बंद हो', ट्रंप असल दोस्ती अब निभाने निकले

इससे पहले इस महीने की शुरुआत में एक अमेरिकी टीम ट्रेड डील पर चर्चा करने के लिए भारत आई थी. इस दौरान वॉइट हाउस की ओर से बताया गया था कि अमेरिका ने सभी देशों से ट्रेड डील को लेकर अपना प्रस्ताव देने को कहा है, क्योंकि 8 जुलाई के बाद से राष्ट्रपति ट्रंप के लगाए नए टैरिफ प्रभावी हो जाएंगे. 
 

वीडियो: ट्रंप का 'नेतन्याहू प्रेम', कहा- उन पर लगा मुकदमा कैंसिल होना चाहिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement