कर्नाटक के मैसूर में एक बस स्टॉप पर बनीं दो गुंबद जैसी आकृतियां अचानक से गायब होगई हैं. ये तब हुआ है, जब कुछ दिन पहले मैसूर से BJP सांसद प्रताप सिम्हा ने इस बसस्टैंड को तोड़ने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि ये बस स्टैंड मस्जिद है. पूरामामला जानिए इस वीडियो में.