उत्तर प्रदेश का कानपुर शहर. यहां एक डॉक्टर ने कथित तौर अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि डॉक्टर डिप्रेशन में था. घटना के बाद से वो फरार है. पुलिस को उसकी डायरी मिली है. जिसमें लिखा है- ‘अब और कोविड नहीं. ये कोविड सबको मार डालेगा. अब लाशें नहीं गिननी.’ इस नोट में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का भी जिक्र है. देखिए वीडियो.