The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • DMK leader disputed statement for Tamil Nadu Governor RN Ravi BJP demands arrest

DMK नेता ने राज्यपाल को कहा- 'आतंकी भेजकर गोली मरवा देंगे'

राज्यपाल के उपसचिव ने DMK नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
DMK leader abusive remarks against Tamil Nadu Governor
DMK नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति और तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन रवि (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
सुरभि गुप्ता
14 जनवरी 2023 (Updated: 14 जनवरी 2023, 12:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन और राज्यपाल आर.एन रवि के बीच अलग-अलग मुद्दों को लेकर तनाव चल ही रहा है. इस बीच द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) प्रवक्ता शिवाजी कृष्णमूर्ति ने राज्यपाल के खिलाफ बेहद विवादित बयान दे दिया. इंडिया टुडे की अपूर्वा जयचंद्रन की रिपोर्ट के मुताबिक DMK नेता ने कहा कि 'हम तमिलनाडु के राज्यपाल को गोली मारने और हत्या के लिए आतंकवादी भेजेंगे'. BJP नेता नारायणन थिरुपति ने DMK नेता कृष्णमूर्ति के इस बयान पर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.

इंडिया टुडे के प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में DMK नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है. राज्यपाल के उप सचिव प्रसन्ना रामासामी ने चेन्नई शहर के पुलिस कमिश्नर से DMK नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

DMK नेता की अभद्र टिप्पणी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक DMK नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति ने एक मीटिंग में तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन रवि के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था,

सीएम कह रहे हैं कि हम राज्यपाल के खिलाफ न बोलें. अगर उन्होंने ठीक से भाषण पढ़ा होता तो मैं उनके चरणों में फूल रखकर हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद करता, लेकिन अगर वह अंबेडकर का नाम लेने से इनकार करते हैं तो क्या मुझे उन्हें चप्पल से मारने का अधिकार नहीं है. अगर आप उनका (अंबेडकर का) नाम लेने से इनकार करते हैं, तो आप कश्मीर चले जाएं. हम आपको गोली मारने के लिए एक आतंकी भेज देंगे.

BJP नेता नारायणन थिरुपति ने राज्यपाल के खिलाफ DMK नेता के बयान पर उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा,

पुलिस को जांच करनी होगी कि DMK का आतंकवादी लिंक क्या है, क्योंकि उन्होंने अपने भाषण में कहा है कि वे राज्यपाल को कश्मीर भेजेंगे और आतंकवादी को कश्मीर भेजेंगे. हमारा मतलब कौन? न केवल शिवाजी कृष्णमूर्ति ने इतनी गंदी भाषा में बात की, मुझे लगता है कि ये बातें CM एम.के स्टालिन की शह पर की जा रही हैं.

BJP बोली- 'गुंडा एक्ट के तहत गिरफ्तार करो'

BJP नेता ने DMK नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति और आर.एस. भारती को गुंडा अधिनियम के तहत गिरफ्तार करने की मांग की है. DMK के संगठन सचिव आर.एस भारती ने भी हाल ही में राज्यपाल के खिलाफ विवादित बयान दिया था.

BJP नेता नारायणन थिरुपति ने कहा,

अगर तमिलनाडु पुलिस में दम है, तो शिवाजी कृष्णमूर्ति और आर.एस भारती को गिरफ्तार करना चाहिए. उन्हें गुंडा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और 1 साल के लिए जेल में डाल देना चाहिए.

9 जनवरी को तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन रवि ने विधानसभा में अपने अभिभाषण का कुछ हिस्सा नहीं पढ़ा था. इसके अलावा राज्यपाल ने कुछ टिप्पणी भी की थी. इसके बाद सीएम स्टालिन ने लिखित भाषण से इतर कही गई बातों के खिलाफ प्रस्ताव पेश कर दिया था. स्टालिन सरकार ने कहा था कि रिकॉर्ड पर सरकार की ओर से तैयार अभिभाषण जाएगा. इसके बाद विरोध के तौर पर राज्यपाल आर.एन रवि सदन वॉक-आउट कर गए थे.

ये भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ जो तमिलनाडु के राज्यपाल राष्ट्रगान गाए बिना ही सदन से चले गए?

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: देश के एक राज्य में सरकार और राज्यपाल के बीच जबदरस्त तनातनी, पीछे से खेल कौन खेल रहा?

Advertisement