The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • director general of nta subodh kumar is replaced by ias pradeep singh kharola

NEET-NET पेपर लीक हंगामे के बीच NTA के डायरेक्टर बदले गए, प्रदीप सिंह खरोला को मिली जिम्मेदारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक (DG) सुबोध कुमार को पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह रिटायर्ड IAS प्रदीप सिंह खरोला NTA के महानिदेशक का पद संभालेंगे.

Advertisement
director general of nta subodh kumar is replaced by ias pradeep singh kharola
NTA केDG सुबोध कुमार को पद से हटाकर IAS प्रदीप सिंह खरोला को DC बनाया गया है. (फाइल फोटो-आजतक)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
22 जून 2024 (Updated: 22 जून 2024, 11:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक (DG) सुबोध कुमार को पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह रिटायर्ड IAS प्रदीप सिंह खरोला NTA के महानिदेशक का पद संभालेंगे. प्रदीप सिंह खरोला कर्नाटक काडर के IAS रहे हैं. हाल ही में NEET पेपर लीक और UGC-NET की परीक्षाओं के पेपर लीक मामले को लेकर NTA पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे. अब सरकार ने इस मामले में एक्शन लेते हुए NTA के महानिदेशक को बदल दिया है.

कौन हैं प्रदीप सिंह खरोला?

वह 1985 बैच के कर्नाटक के आईएएस अधिकारी हैं. खरोला 2012-13 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव रहे. उन्होंने कर्नाटक में अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉपोर्रेशन (KUIDFC) का नेतृत्व भी किया है. यह कॉपोर्रेशन शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों से धन जुटाता है.

खरोला नेशनल एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म कमीशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी भी रहे हैं. अपने लंबे करियर में प्रदीप खरोला के नाम शहरी शासन, शहरी सार्वजनिक परिवहन और नीति निर्माण का अनुभव दर्ज है. 2012 में उन्हें ई-गवर्नेंस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. इसके अलावा, वर्ष 2013 में उन्हें प्रधानमंत्री उत्कृष्ट लोक प्रशासन पुरस्कार भी प्रदान किया गया.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी

NTA का गठन प्रवेश परीक्षाओं को दोषमुक्त करने के लिए किया गया था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इंजीनियरिंग, मेडिकल, हायर स्टडीज़ की पढ़ाई कराने वाले इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन और फेलोशिप के लिए नेशनल लेवल पर कई एंट्रेंस टेस्ट आयोजित कराती है. ये शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाली एक स्वायत्त (Independent) एजेंसी है.

NTA की स्थापना नवंबर 2017 में की गई थी. वित्त मंत्री द्वारा 2017 के बजट भाषण में NTA को स्थापित करने के बारे में घोषणा की गई थी. जिसके बाद कैबिनेट से इसे मंजूरी मिल गई थी. सरकार ने विनीत जोशी को एजेंसी का पहला DG नियुक्त किया था. 

ये भी पढ़ें- 'NEET का पेपर एग्जाम से पहले हाथ लगा', उसके बाद आरोपी नंबर कितने ला पाए?

7 जुलाई 2018 को तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि NTA JEE Main और NEET UG परीक्षा साल में दो बार आयोजित करेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि NTA नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET), कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) और ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) भी आयोजित करेगा. हालांकि, NEET की परीक्षा साल में एक बार ही आयोजित कराई जाती है.

वीडियो: NEET पेपर लीक विवाद के बीच NTA ने CSIR UGC NET परीक्षा क्यों टाल दी?

Advertisement