डायना पर कमेंट करने वाले त्रिपुरा सीएम ये तस्वीर देख लें तो सदमे में आ जाएंगे!
महाभारत के टाइम इंटरनेट था लेकिन इतनी बेइज्जती नहीं होती थी.
Advertisement

बिप्लब देब, डायना हेडन
त्रिपुरा के नए नवेले सीएम बिप्लब देब को लाइम लाइट में रहना अच्छा लगता है. मुख्यमंत्री बनकर इस दिशा में पहला कदम उठाया. तब से लगातार कुछ न कुछ बोलकर फेमस हो रहे हैं. पहले बोला था महाभारत काल में इंटरनेट था. अब बोला है कि डायना हेडन को 21 साल पहले जो मिस वर्ल्ड का खिताब मिला था वो बकवास फैसला था.
मिस वर्ल्ड का ताज पहने डायना हेडन
बोले कि 'जिसने भी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जीतकर लौटा. लगातार पांच सालों तक, हमने मिस वर्ल्ड/मिस यूनिवर्स के ताज जीते. डायना हेडन भी जीत गईं. क्या आपको लगता है कि उन्हें ताज जीतना चाहिए था?' फिर ऐश्वर्या राय की तारीफ पर आ गए. कहा कि ऐश्वर्या भारतीय महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं. वो मिस वर्ल्ड बनीं ये ठीक है लेकिन डायना हेडन की सुंदरता समझ नहीं आती.

डायना हेडन और ऐश्वर्या राय
अब ये तस्वीर भी देख लो कि भारत में लोग डायना को ज्यादा देख रहे हैं या त्रिपुरा सीएम को. भैया ये कोई सर्वे नहीं है. लोग ट्विटर पर बिप्लब से ज्यादा डायना के बारे में बात कर रहे हैं तो हम का करें. सवेरे सवेरे माहौल ऐसा ही रहता है. किसी को मिले तो सीएम सर को भी दिखा देना.

ट्विटर ट्रेंडिंग में ऊपर डायना और नीचे बिप्लब देब
अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो आई एम सॉरी. महाभारत के टाइम इंटरनेट हो सकता है तो ट्विटर से हर फैसला हो सकता है. जयहिंद.
ये भी पढ़ें:
महाभारत के टाइम इंटरनेट था, ये देखिए 7 सुबूत!
'श्री कृष्णा' के ये कृष्ण आजकल जो काम करते हैं वो जानकर मन प्रसन्न हो जाता है
‘बंधन’ में सलमान खान की बहन का रोल करने वाली अश्विनी भावे अब ऐसी दिखती हैं
बीजेपी की हीरोइन जो हेलिकॉप्टर क्रैश में मर गई
जब शाहरुख़-मलाइका ट्रेन की छत पर नाचे तो सारा हिंदुस्तान छैयां-छैयां करने लगा
वो गीतकार जिसने लिखा था, “तुम मुझे यूं भुला न पाओगे”

.webp?width=60)

