चार साल से छोटे बच्चों को ना दें ये वाली कफ सिरप, DGCI ने क्या चेतावनी जारी कर दी?
DCGI ने लिखा- सभी निर्माताओं को लेबल और पैकेज पर चेतावनियों का उल्लेख करने के लिए कहा है. कुछ खास तरह की कफ़ सीरप का इस्तेमाल चार साल से कम उम्र के बच्चों में नहीं किया जाना चाहिए.

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया DCGI ने कफ सिरप (Cough Syrup) को लेकर नई चेतावनी (Warning) जारी की है. बताया है कि इसमें दो ऐसे कैमिकल का इस्तेमाल किया गया है जो कि चार साल से छोटे बच्चों को नहीं दिया जा सकता. क्लोरफेनिरामाइन मैलेट (Chlorpheniramine Maleate) और फिनाइलफ्राइन (Phenylephrine). दोनों दवाओं के मिश्रण से तैयार किए गए सिरप या गोलियों का इस्तेमाल सामान्य सर्दी (Common Cold) के लक्षणों के इलाज के लिए किया जाता है. ताजा वॉर्निंग सिरप के इस्तेमाल से दुनियाभर में 141 बच्चों की मौत के मद्देनजर लिया गया है. इन दवाओं के लेबल पर चेतावनी मेंशन करने का निर्देश भी दिया गया है.
DCGI ने 18 सिंतबर को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लेटर लिखा. उसमें लिखा है,
प्रोफेसर कोकाटे कमिटी की सिफारिश के आधार पर क्लोरफेनिरामाइन मैलेट आईपी 2एमजी + फिनाइलफ्राइन एचसीआई आईपी 5mg ड्रॉप/ml की मैनुफैक्चरिंग और मार्केटिंग के लिए NOC जारी की जा रही है.
आगे लिखा है,
शिशुओं के लिए कफ सिरप के फॉर्मूलेशन को बढ़ावा देने से जुड़ी चिंताएं सामने आ रही हैं. समिति ने सिफारिश की है कि इस कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही कंपनियों को लेबल और पैकेज पर इस संबंध में चेतावनी मेंशन करनी चाहिए. सभी निर्माताओं को लेबल और पैकेज पर चेतावनियों का उल्लेख करने के लिए निर्देशित किया जाता है. इस दवा का इस्तेमाल चार साल से कम उम्र के बच्चों में नहीं किया जाना चाहिए.
मामले पर दिल्ली में सर गंगाराम अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरेन गुप्ता ने ANI को बताया,
एक साल से कम उम्र के बच्चों के लिए क्लोरफेनिरामाइन मैलेट + फिनाइलफ्राइन हाइड्रोक्लोराइड की सिफारिश नहीं की जाती है. दो से चार साल तक सावधानी के साथ इस्तेमाल किया जाए. अगर प्रेस्क्राइब की भी जाए तो कम से कम समय के लिए न्यूनतम खुराक. बेहोश करने के इसके साइड इफेक्ट के बारे में सावधान रहें.
ये भी पढ़ें- अब भारत में बनी इस कफ सिरप पर बवाल, WHO ने कहा- "असुरक्षित है, मौत हो सकती है"
बता दें इसी साल अगस्त में WHO ने भारत में बनी कफ सिरप दवाओं को लेकर पांचवीं चेतावनी जारी की थी. संगठन ने 7 अगस्त को इराक में भारतीय फर्म की बनाई दवा को लैब टेस्ट के बाद घातक और दूषित करार दिया.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: भारत में बने कफ सिरप से सैकड़ों बच्चों की मौत का सच क्या? सरकार ने क्या चैलेंज दिया?

.webp?width=60)

