The Lallantop
Advertisement

बिहार में NPR की डेट तय, NRC का विरोध करने वाली जेडीयू ने क्या कहा?

कुछ राज्यों ने आशंका जताई है कि NPR के डाटा का इस्तेमाल NRC के लिए किया जा सकता है.

Advertisement
Img The Lallantop
बिहार में नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के लिए 15 मई से 28 मई के बीच डाटा इकट्ठा किया जाएगा. जेडीयू को भी इससे दिक्कत नहीं है.
font-size
Small
Medium
Large
5 जनवरी 2020 (Updated: 5 जनवरी 2020, 08:58 IST)
Updated: 5 जनवरी 2020 08:58 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बिहार. बीजेपी और जेडीयू गठबंधन की सरकार है. 4 जनवरी को राज्य के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने एक बयान दिया. कहा कि नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर यानी राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के लिए 15 मई से 28 मई के बीच डाटा इकट्ठा किया जाएगा. वहीं जेडीयू का कहना है कि पीएम मोदी ने यह साफ किया है कि देश में NRC को लागू करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. ऐसे में NPR से कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि पिछले महीने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा था कि पार्टी प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश में NRC लागू करने के खिलाफ हैं. पार्टी के इस फैसले की राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने भी पुष्टि की थी. जेडीयू ऐसी पार्टी बन गई थी जिसने NRC का खुलकर विरोध किया था. सुशील कुमार मोदी ने कहा,
हर राज्य को NPR के लिए डाटा इकट्ठा करना होगा. यह कानूनी प्रक्रिया है. कोई भी राज्य इसका विरोध नहीं कर सकता है. यदि कोई अधिकारी जनगणना का विरोध करता है तो उसे तीन साल जेल की सजा हो सकती है. अगर कोई कलेक्टर कहता है कि वह ऐसा नहीं करेगा, तो उसे तीन साल तक की सजा हो सकती है.
सुशील मोदी ने कहा कि वह आश्चर्यचकित हैं कि केरल सरकार ने NPR का विरोध करने के लिए प्रस्ताव कैसे पास कर दिया. ममता बनर्जी भी इसका विरोध कर रही हैं. क्या उनमें NPR को रोकने की हिम्मत है. NPR का विरोध करना संविधान के खिलाफ है. यह पूछे जाने पर कि क्या प्रतिवादियों को NPR में अपने अभिभावकों के जन्मस्थान और जन्मतिथि का खुलासा करना होगा, सुशील मोदी ने कहा कि इसके लिए कोई अनिवार्य प्रावधान नहीं है. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि प्रतिवादियों से जन्म प्रमाणपत्र, भूमि दस्तावेज जैसे कोई दस्तावेज नहीं मांगे जाएंगे. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा,
यूपीए सरकार ने 2010 में NPR पेश किया था. जब तक NPR का डाटा NRC के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता हमें कोई दिक्कत नहीं है. पीएम मोदी ने साफ किया है कि NRC लागू नहीं होगा. इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह चुके हैं कि NRC लागू नहीं होगा. इसलिए NPR के साथ आगे बढ़ने में कोई दिक्कत नहीं है.
जेडीयू के स्टेट प्रेसिडेंट और राज्यसभा एमपी बशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है. इसके बारे में जानकारी जुटाने के बाद ही कुछ कह सकते हैं. जेडीयू बिहार के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा,
कांग्रेस NPR लेकर आई. कंफ्यूजन तब शुरू हुआ जब तत्कालीन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में एक लिखित जवाब में कहा कि NPR, NRC के लिए पहला कदम है. अब जब पीएम और गृह मंत्री दोनों ने NRC पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है तो NPR के साथ आगे बढ़ा जा सकता है.
वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल और केरल ने NPR को मना कर दिया है. आशंका जताई है कि इस डाटा का इस्तेमाल NRC के लिए किया जा सकता है. 2018-19 की गृह मंत्रालय की सालाना रिपोर्ट में कहा गया कि NPR, NRC की दिशा में पहला कदम है. इसमें कहा गया है, ‘सिटिजनशिप ऐक्ट के प्रावधानों के हिसाब से नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) नेशनल रजिस्टर ऑफ इंडियन सिटिज़ंस (NRIC) की दिशा में पहला कदम है. जुलाई, 2014 में राज्यसभा में तत्कालीन गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने कहा था,
सरकार ने अब देश में सभी व्यक्तियों की नागरिकता की स्थिति का वेरिफिकेशन करके NPR की योजना के तहत इकट्ठा की गयी जानकारी के आधार पर नेशनल रजिस्टर ऑफ इंडियन सिटीजंस (एनआरआईसी) बनाने का निर्णय लिया है.
हालांकि पीएम मोदी ने 22 दिसंबर 2019 को दिल्ली की एक चुनावी रैली में कहा था कि NRC पर सरकार में कोई चर्चा नहीं हुई है. झूठ फैलाया जा रहा है. पीएम ने कहा था, 2014 से आज तक मेरी सरकार आने के समय से… NRC पर कोई चर्चा नहीं हुई है. गृहमंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि NRC और NPR के बीच कोई संबंध नहीं है. NRC के लिए NPR के डेटा का उपयोग कभी नहीं किया जा सकता है.
योगी सरकार CAA हिंसा का आरोप जिस PFI पर लगा रही, वो क्या सिमी का नया रूप है?

thumbnail

Advertisement

Advertisement