दिल्ली: JNU प्रोफेसर को लूटने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार, ऑडी से लोगों को बनाता था शिकार
JNU के प्रोफेसर की कार में टक्कर मारी, कई घंटे दिल्ली में घुमाया, फिर डेबिट कार्ड से निकाले रुपए

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के प्रोफेसर के साथ लूटपाट और मारपीट करने वाले दो लुटेरों को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गिरफ्तार किया है. ये लुटेरे रात के वक्त ऑडी कार से घूमते थे और शिकार की तलाश करते थे. आजतक के हिमांशु मिश्रा के मुताबिक पकड़ में आए लुटेरों के नाम रजत पाल सिंह और आशीष शौकीन हैं. पुलिस ने रजत के पास से ऑडी कार और आशीष के पास से रेंज रोवर कार बरामद की है. पुलिस के मुताबिक रजत पाल सिंह एक यूट्यूबर और सिंगर है, जबकि आशीष लग्जरी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त का काम करता है.
JNU के प्रोफेसर के साथ क्या हुआ था?दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 17 और 18 जून की रात जेएनयू के एक प्रोफेसर शरद बाविस्कर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह रात के वक्त अपनी पत्नी और बेटी को बुराड़ी स्थित अपनी ससुराल छोड़ने गए थे. प्रोफेसर के मुताबिक रात करीब साढ़े 12 बजे वह JNU कैंपस के लिए ससुराल से वापस निकले तो नारायणा फ्लाईओवर के पास किसी ने दाहिनी तरफ से उनकी कार में टक्कर मारी. हालांकि, रात ज्यादा होने की वजह से प्रोफेसर ने अपनी गाड़ी वहां नहीं रोकी.
इसके बाद शरद बाविस्कर अगली लाल बत्ती जो कि दिल्ली कैंट के पास है, वहां पहुंचे तो उन्होंने अपनी कार रोकी. जब वह उतरकर देखने के लिए पीछे की तरफ पहुंचे, तभी कुछ लोग वहां आ गए. आरोप है कि उन लोगों ने प्रोफेसर की गाड़ी की चाभी अपने पास रख ली और प्रोफेसर को जबरन ऑडी कार में बिठा लिया. प्रोफेसर को लेकर वे मूलचंद, आश्रम और ग्रेटर कैलाश के इलाके में घूमते रहे.
प्रोफेसर के ATM कार्ड से पैसे निकालेइसके बाद वे प्रोफेसर को किसी अज्ञात जगह एक घर में ले गए और प्रोफेसर का डेबिट कार्ड ले लिया. आरोपियों ने डेबिट कार्ड से 28 हजार 500 रुपए निकाले, 5 हजार का अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाया और फिर एक पेट्रोल पंप के पास प्रोफेसर को छोड़ दिया. साथ ही उनकी गाड़ी और चाभी भी उन्हें वापस कर दी.
इसके बाद प्रोफेसर शरद बाविस्कर ने नारायणा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई तो पुलिस ने जांच शुरू की. आजतक के हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक जांच के दौरान पुलिस ने पेट्रोल पंप, एटीएम और कुछ रास्तों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली. सीसीटीवी के जरिए आरोपी रजत पाल और आशीष शौकीन की पहचान हुई और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
दिल्ली पुलिस ने दोनों के पास से मिलीं ऑडी और रेंज रोवर गाड़ियों को जब्त कर लिया है. साथ ही इनके पास लूट के 20 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में और लोग भी शामिल थे, जिनकी तलाश जारी है.