The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Delhi women whose family annual income cap is less than 3 lakh will be eligible mahila samridhi yojana

रेखा गुप्ता सरकार दिल्ली की महिलाओं को हर महीने देगी 2500 रुपये, लेकिन शर्तें लागू हैं

BJP ने चुनाव प्रचार के दौरान सरकार बनने पर ‘महिला समृद्धि योजना’ को लागू करने का वादा किया था. इस योजना के तहत दिल्ली की हर महिला के खाते में प्रति महीने 2500 रुपये देने का दावा किया गया था. पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च से महिला समृद्धि योजना लागू करने का वादा किया था.

Advertisement
Delhi women whose family annual income cap is less than 3 lakh will be eligible mahila samridhi yojana
दिल्ली में किन महिलाओं को 'महिला समृद्धि योजना' का लाभ मिलेगा? (तस्वीर:PTI)
pic
शुभम सिंह
6 मार्च 2025 (Published: 05:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई जानकारी सामने आई है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना के लिए केवल वही महिलाएं एलिजिबल होंगी जिनके घर की सालाना आय 3 लाख रुपये से कम है. 

BJP ने चुनाव प्रचार के दौरान सरकार बनने पर ‘महिला समृद्धि योजना’ को लागू करने का वादा किया था. इस योजना के तहत दिल्ली की हर महिला के खाते में प्रति महीने 2500 रुपये देने का दावा किया गया था. पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च से महिला समृद्धि योजना लागू करने का वादा किया था.

महिला समृद्धि योजना का क्या होगा क्राइटेरिया?

अब अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना के तहत केवल उन महिलाओं को लाभ मिलेगा जिनकी उम्र 18 साल से 60 साल के बीच होगी. इसके अलावा सरकारी कर्मचारी या फिर पहले से सरकारी आर्थिक सहायता प्राप्त कर रहीं महिलाएं इसके लिए एलिजिबल नहीं होंगी.  

इंडियन एक्सप्रेस ने एक अधिकारी के हवाले से लिखा है,

“योजना को अंतिम रूप देने से पहले कई राउंड की मीटिंग हो चुकी है. कल तक कैबिनेट नोट भी रेडी हो जाएगा जिसके बाद उसे मंत्री परिषद के समझ पारित करने के लिए भेजा जाएगा.”

यह भी पढ़ें:केजरीवाल सरकार के समय आई नई शराब नीति से दिल्ली को 2000 करोड़ का नुकसान, CAG रिपोर्ट में दावा

ऑनलाइन पोर्टल हो रहा तैयार

महिला समृद्धि योजना उन योजनाओं में से है जिसकी चर्चा मुख्यमंत्री और मंत्री परिषद की पहली कैबिनेट बैठक में हुई थी. मीडिया रपटों के मुताबिक, सरकार ने अनुमान लगाया है कि 15-20 लाख महिलाएं इस योजना के अंतर्गत आएंगी.

दिल्ली सरकार इस योजना के रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल बना रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, आईटी विभाग पोर्टल के साथ ही एक अलग सॉफ्टवेयर बना रहा है जिसके जरिए एलिजिबल महिलाओं की पहचान करने के लिए उनके फॉर्म को वेरिफाई किया जाएगा.

इसके अलावा सरकार ने दिल्ली में महिलाओं की कुल संख्या जानने के लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से लेटेस्ट मतदाता सूची के आधार पर आंकड़े मांगे हैं. वोटर्स लिस्ट के आधार पर दिल्ली में 72 लाख से अधिक महिला मतदाता पंजीकृत हैं.

सरकार ने शहर में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं के आंकड़े जुटाने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से भी संपर्क किया है. सरकार आयकर विभाग से डेटा जुटाने और उसे पोर्टल से जोड़ने की संभावनाओं को तलाश रही है. मकसद यह पता लगाना है कि आवेदन करने वाली महिलाएं करदाता हैं या नहीं. आवेदन फॉर्म में नाम, पता, आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट के अलावा परिवार के सदस्यों की भी डिटेल होगी. जब कोई महिला आवेदन करेगी तो पोर्टल उसकी पात्रता की जांच करेगा.  

अधिकारियों ने पिछले साल 3 लाख रुपये की सालाना पारिवारिक आय की लिमिट का सुझाव दिया था, लेकिन तत्कालीन AAP सरकार ने इसे स्वीकार नहीं किया.

योजना का शुभारंभ 8 मार्च को किया जाएगा और उसी दिन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. यह कार्यक्रम उत्तरी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में होने की संभावना है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत दिल्ली सरकार के सभी मंत्री इसमें शामिल होंगे.

वीडियो: रान्या की गिरफ्तारी के बाद सामने आई ये जानकारी, तस्करी में इतने पैसे मिलते थे

Advertisement