The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Delhi senior citizen assaults German woman of Indian origin who is dog lover and her 13 dogs

दिल्ली में बुजुर्ग ने जर्मन महिला और उनके देसी कुत्तों को पीटा, वीडियो में सब दर्ज

सीता गर्ग अपने कुत्तों संग वॉक पर थीं, जब ये हमला हुआ.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
लल्लनटॉप
20 अप्रैल 2017 (Updated: 20 अप्रैल 2017, 01:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
केरल में छत से कुत्तों को नीचे फेंकने का वीडियो हो या फिर किसी और शहर में जानवरों के प्रति दरिंदगी की तस्वीरें, दिल्ली के इस ताऊ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां मामला जानवरों से बदसलूकी से भी आगे का है. जगह साउथ दिल्ली की पॉश कॉलोनी सैनिक फॉर्म है. यहां इस ताऊ ने अपनी लाठी न सिर्फ 13 स्ट्रीट डॉग्स पर चलाई, इन बेसहारा जानवरों की लाइफ को आसान बनाने वाली सीता गर्ग को भी बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया. सीता गर्ग भारतीय मूल की जर्मन नागरिक हैं और इनका ज़्यादातर टाइम स्ट्रीट डॉग्स को दूध, बिस्किट, दवा खिलाने और वैक्सिनेशन कराने में जाता है.
lady1
सीता गर्ग


हर रोज़ की तरह सीता अपने इन 13 साथियों के साथ सुबह 7 बजे के करीब टहलने निकली थीं. तभी इन अंकल ने अपनी लाठी से कुत्तों को पीटना शुरू कर दिया. वीडियो में कुत्तों के कराहने की आवाज़ साफ सुनाई दे रही है.  पेशे से फ्रेंच लैंग्वेज ट्रेनर सीता ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें भी पीटा गया. वीडियो में जो महिला इंग्लिश में चिल्लाती सुनाई दे रही हैं, खुद सीता हैं. अंकल की अजीबोगरीब हरकत से वहां से गुज़रता स्कूली बच्चा भी आहत होकर उनसे जानवरों के प्रति सेंसेटिव होने के लिए कहता दिख रहा है. मगर इसका भी उन पर कोई असर नहीं होता दिख रहा है. अंकल कह रहे हैं कि ये कुत्ते काट लेते हैं और सीता लगातार कह रही  हैं कि किसी भी कुत्ते ने अंकल को नहीं काटा है.
देखें वीडियोः

सीता ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ मारपीट हुई जिसमें उन्हें चोट पहुंची. इसकी तस्वीरें भी हैंः
18051973_1794895143858990_897610827_n
18051735_1794895017192336_1481977373_n
सीता बताती हैं कि यह पहली बार नहीं कि दिल्ली की सो-कॉल्ड पॉश जगहों के लोग जानवरों के प्रति बेरहम हैं. " मुझे कई बार लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा है. कई बार हाथापाई  हुई है. लोगों को पसंद नहीं कि कोई सड़क पर पल रहे डॉग्स की केयर करे." 


ये भी पढ़ेंः

Advertisement