दिल्ली में बुजुर्ग ने जर्मन महिला और उनके देसी कुत्तों को पीटा, वीडियो में सब दर्ज
सीता गर्ग अपने कुत्तों संग वॉक पर थीं, जब ये हमला हुआ.
Advertisement

फोटो - thelallantop
केरल में छत से कुत्तों को नीचे फेंकने का वीडियो हो या फिर किसी और शहर में जानवरों के प्रति दरिंदगी की तस्वीरें, दिल्ली के इस ताऊ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां मामला जानवरों से बदसलूकी से भी आगे का है. जगह साउथ दिल्ली की पॉश कॉलोनी सैनिक फॉर्म है. यहां इस ताऊ ने अपनी लाठी न सिर्फ 13 स्ट्रीट डॉग्स पर चलाई, इन बेसहारा जानवरों की लाइफ को आसान बनाने वाली सीता गर्ग को भी बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया. सीता गर्ग भारतीय मूल की जर्मन नागरिक हैं और इनका ज़्यादातर टाइम स्ट्रीट डॉग्स को दूध, बिस्किट, दवा खिलाने और वैक्सिनेशन कराने में जाता है.
सीता गर्ग
हर रोज़ की तरह सीता अपने इन 13 साथियों के साथ सुबह 7 बजे के करीब टहलने निकली थीं. तभी इन अंकल ने अपनी लाठी से कुत्तों को पीटना शुरू कर दिया. वीडियो में कुत्तों के कराहने की आवाज़ साफ सुनाई दे रही है. पेशे से फ्रेंच लैंग्वेज ट्रेनर सीता ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें भी पीटा गया. वीडियो में जो महिला इंग्लिश में चिल्लाती सुनाई दे रही हैं, खुद सीता हैं. अंकल की अजीबोगरीब हरकत से वहां से गुज़रता स्कूली बच्चा भी आहत होकर उनसे जानवरों के प्रति सेंसेटिव होने के लिए कहता दिख रहा है. मगर इसका भी उन पर कोई असर नहीं होता दिख रहा है. अंकल कह रहे हैं कि ये कुत्ते काट लेते हैं और सीता लगातार कह रही हैं कि किसी भी कुत्ते ने अंकल को नहीं काटा है.
देखें वीडियोः
सीता ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ मारपीट हुई जिसमें उन्हें चोट पहुंची. इसकी तस्वीरें भी हैंःसीता बताती हैं कि यह पहली बार नहीं कि दिल्ली की सो-कॉल्ड पॉश जगहों के लोग जानवरों के प्रति बेरहम हैं. " मुझे कई बार लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा है. कई बार हाथापाई हुई है. लोगों को पसंद नहीं कि कोई सड़क पर पल रहे डॉग्स की केयर करे."
ये भी पढ़ेंः
बजरंगबली घुस गए मस्ज़िद में, झुका दिया सर
गिलहरियों को अपना हथियार बनाकर बॉयफ्रेंड से लिया बदला
चार महा क्यूट शैतानों से अक्षय ने अकेले लिया मोर्चा, देखो वीडियो