संडे की सुबह राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस कौन सा नोटिस लेकर आ धमकी?
.webp)
राहुल गांधी के घर आज सुबह दिल्ली पुलिस नोटिस लेकर पहुंच गई. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने ‘यौन उत्पीड़न’ पीड़ितों के बारे में एक बयान दिया था. इसी के सिलसिले में उन्हें एक नोटिस सौंपा गया था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस तकरीबन एक घंटे से राहुल के घर पर मौजूद है, लेकिन राहुल पुलिस से अभी तक नहीं मिले हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी ने कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 30 जनवरी को कुछ महिलाओं को लेकर एक बयान दिया था. बकौल राहुल, इन महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया था. स्पेशल CP एसपी हुड्डा ने कहा कि पुलिस ने इन्हीं महिलाओं का विवरण मांगने के लिए एक नोटिस भेजा था. इसी सिलसिले में पूछताछ के लिए पुलिस राहुल के आवास पहुंची है.
राहुल ने क्या कहा था?
30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने कहा था,
“जब मैं चल रहा था, तो बहुत सारी महिलाएं रो रही थीं. उनमें से कई ऐसी थीं जिन्होंने मुझे बताया कि उनके साथ बलात्कार हुआ है. उनके साथ यौन उत्पीड़न की गई है. कुछ ने कहा कि उनके रिश्तेदारों ने उनके साथ यौन उत्पीड़न किया है. जब मैंने उनसे पूछा कि क्या मुझे पुलिस को बताना चाहिए, उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया. महिलाएं चाहती थी कि मैं जान लूं लेकिन पुलिस को नहीं बताऊं. महिलाओं ने कहा कि पुलिस को बताने से उन्हें और अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. ये हमारे देश की सच्चाई है.”
कांग्रेस की तरफ से इस मामले में बयान दिया गया है. कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा,
“'भारत जोड़ो यात्रा' और राहुल गांधी जी ने महिलाओं को अपनी समस्याएं व दर्द साझा करने का एक सुरक्षित मंच दिया. दिल्ली पुलिस का यह शर्मनाक कदम साबित करता है कि अडानी मामले पर हमारे सवालों से PM मोदी घबराए हुए हैं. ऐसी हरकतों से हमारा हौसला और मजबूत हुआ है, हम जवाब लेकर रहेंगे.”
राहुल गांधी के घर पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को अंदर जाने से रोका है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पवन खेड़ा ने कहा,
“राहुल गांधी को डराने की कोशिश की जा रही है. सरकार को क्या लगता है कि राहुल गांधी डर जाएंगे? पुलिस फोर्स भेज कर ये क्या किया जा रहा है. हाथरस और कठुआ पर सरकार ने क्या एक्शन लिया गया? बलात्कारियों की झंडाबरदार ये सरकार अब राहुल गांधी को डराएगी."
वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पुलिस फरवरी में ही क्यों नहीं गई? जयराम ने कहा,
“भारत जोड़ा यात्रा को खत्म हुए 45 दिन हो चुके हैं. पुलिस 45 दिन बाद पूछताछ के लिए जा रही है. अगर इतनी ही चिंता थी तो पुलिस फरवरी में ही क्यों नहीं गई? राहुल की लीगल टीम कानून के तहत इस मामले पर अपना पक्ष रखेगी.”
फिलहाल, बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस राहुल गांधी के घर पर ही मौजूद है.
वीडियो: वरुण गांधी का ये फैसला राहुल गांधी को परेशान करेगा, कहा- विदेश में आलोचना अपमानजनक...