The Lallantop
Advertisement

'मैं तेरा बेटा बनूंगी', हत्या से एक रात पहले साक्षी ने मां से जो कहा भावुक कर देगा

दी लल्लनटॉप ने संतप्त माता-पिता से बात की, साक्षी के सपनों के बारे में जाना.

Advertisement
delhi minor girl murder
दी लल्लनटॉप ने नाबालिग की मां रंजना देवी से बात की.
29 मई 2023 (Updated: 29 मई 2023, 24:02 IST)
Updated: 29 मई 2023 24:02 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 29 मई को एक नाबालिग की सरेआम हत्या हुई. घटना का वीडियो CCTV में कैद हुआ. CCTV में दिख रहा है कि एक व्यक्ति आता है और गली से जा रही नाबालिग (साक्षी) पर चाकू और पत्थर से कई बार हमला करता है. इस घटना के मुख्य आरोपी का नाम साहिल है. जिसे पुलिस ने बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी साहिल 20 साल का है और एसी और फ्रिज मैकेनिक का काम करता है. आरोपी के खिलाफ़ IPC की धारा-302 (मर्डर) के तहत केस दर्ज हुआ है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दी लल्लनटॉप ने साक्षी की मां रंजना देवी से बात की. उन्होंने बताया कि वो 2005 से दिल्ली में रह रही हैं. साहिल के बारे में उन्होंने पहले कभी नहीं सुना था. उन्होनें कहा,  

‘मेरी बेटी हमारे साथ रहती थी. लेकिन 15 दिन से सहेली(दोस्त) नीतू के घर रह रही थी. परसों में उसे लेने गई थी. लेकिन उसने आने से मना कर दिया. कल 1:30 बजे मैंने उससे बात की. मैंने पूछा बेटा तुम घर कब आओगी. तो वो बोली नीतू की दीदी के बेटे का बर्थडे है तो उसके बाद 2-3 दिन में आऊंगी.’

उन्होंने आगे बताया की उनकी बेटी बड़े होकर वकील बनना चाहती थी. उन्होंने कहा,

‘बेटी ने कल मुझसे कहा था मैं तेरा बेटा बनके दिखाऊंगी. वकील बनूंगी.’

घटना का पता कैसे चला? 

रंजना देवी ने आगे बताया कि एक लड़की ने आकर उन्हें बताया था कि उनकी बेटी को किसी ने मार दिया है. लेकिन उनको लगा किसी ने उसे थप्पड़ मार दिया है. इसलिए वो पहले देखने नहीं गई. लेकिन कुछ देर बाद बाद जब वो बाहर गईं तो देखा भीड़ लगी हुई थी. वो पहले नीतू के घर चेक करने गई लेकिन तब तक पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई. रंजना देवी वे कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए. साहिल को फांसी होनी चाहिए.

दी लल्लनटॉप ने नाबालिग के पिता जनकराज से भी बात की. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी वकील बनना चाहती थी और वो उसको पूरा सपोर्ट करना चाहते थे. उन्होंने कहा, 

‘जब मैं घटना की जगह पहुंचा तो मैंने नज़दीक से जाकर देखा. मेरी बेटी को बहुत बेरहमी और बुरे तरीके से मारा था. ऐसा कोई इंसान नहीं कर सकता है, जैसा मेरी बेटी के साथ किया गया है.’

सीसीटीवी में क्या दिखा था?

CCTV फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी साहिल लड़की पर चाकू से हमला करता है. इसके बाद पत्थर उठाकर लड़की को मारता है. इस दौरान गली से कई लोग गुजरते हैं, लेकिन कोई भी लड़की को बचाने की कोशिश नहीं करता है. कुछ देर बाद साहिल मौके से फरार हो जाता है. इसके बाद घायल लड़की को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

आज तक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, नाबालिग लड़की जेजे कॉलोनी की रहने वाली थी. पुलिस ने बताया कि साहिल और मृतक लड़की रिलेशनशिप में थे. लेकिन दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया था. 28 मई को जब लड़की अपनी एक सहेली के यहां जा रही थी, तभी साहिल ने उसे गली में रोका और उस पर हमला कर दिया. 

वीडियो: 36 बच्चों का रेप, गला दबाकर हत्या, लेकिन दिल्ली कोर्ट ने ये कहते हुए सीरियल किलर को फांसी नहीं दी

thumbnail

Advertisement

Advertisement