शादी के कुछ घंटे पहले पिता ने कर दी जिम ट्रेनर बेटे की हत्या, वजह जानकर चौंक जाएंगे
मृतक Delhi में Gym trainer था. बताया जा रहा है कि बाप-बेटे के बीच विवाद हो गया था.

आपने और हमने लोगों को कहते सुना है कि बेटे को दूल्हा बनाकर घोड़ी पर चढ़ाना हर पिता का सपना होता है. शादी वाले दिन कोई पिता ही अपने बेटे का क़त्ल कर दे तो इसे क्या कहेंगे. दिल को झकझोर देने वाली ये घटना देश की राजधानी दिल्ली में हुई. जहां जिम ट्रेनर (Gym Trainer Murder in Delhi) गौरव सिंघल की शादी का जश्न पलक झपकते ही मातम में बदल गया. पुलिस ने जानकारी दी है कि बारात उठने से कुछ ही घंटों पहले गौरव के पिता ने ही उसे मार डाला. हत्या के बाद आरोपी पिता भागकर जयपुर चला गया. जहां से दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उसे धर-दबोचा.
पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि गौरव के पिता ने अपने अपमान का बदला लेने के लिए हत्या की. घटना बुधवार, 6 मार्च के देर रात की है. मृतक गौरव के पिता का नाम रंगलाल सिंघल बताया जा रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, गौरव और उनकी मां अपने पिता से अलग रहते थे. गौरव और पिता रंगलाल सिंघल देवली एक्सटेंशन में एक ही इलाक़े में रहते थे, लेकिन अलग-अलग घरों में. ये वारदात जब हुई उस वक़्त गौरव अपने घर में ही थे. तभी उसके पिता ने घर के अंदर घुसकर उसकी हत्या कर दी. आनन-फानन में परिवार वाले गौरव को साकेत के मैक्स अस्पताल ले गए. लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें - गुरुग्राम के व्यापारी की मां, पत्नी और बच्चों के सामने हत्या!
पुलिस ने बताया कि गुरुवार, 7 मार्च को क़रीब 12.30 बजे एक कॉल के ज़रिए मामले की जानकारी मिली. गौरव की मौक़े पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने कहा कि इलाक़े के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है. इस वारदात में चार और लोग शामिल थे, जो फिलहाल फरार हैं. पुलिस ने बताया,
“आरोपी पिता को जयपुर से पकड़ लिया गया है और दिल्ली लाया जा रहा है. घटना में चार और लोग शामिल हैं. शुरुआती जांच से यही लगता है कि गौरव ने पिता रंगलाल का अपमान किया था. इसी का बदला लेने के लिए पिता ने उसकी हत्या कर दी.”
पुलिस ने बताया कि बाक़ी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
वीडियो: नफे राठी की हत्या से किस नेता नाम जोड़ा जा रहा है?

.webp?width=60)

