The Lallantop
Advertisement

पुरुषों के स्पर्म काउंट में क्यों हो रही है गिरावट? ऐसे ही चलता रहा तो ये नुकसान होंगे

अगर ये गिरावट होती रही, तो इसके क्या नुकसान होंगे?

Advertisement
18 नवंबर 2022
Updated: 18 नवंबर 2022 21:22 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत सहित दुनिया भर के पुरुषों का स्पर्म काउंट (Sperm Count) घट रहा है. ये बात एक नई स्टडी में सामने आई है. स्पर्म काउंट का मतलब प्रति मिलीलीटर सीमन यानी वीर्य में स्पर्म यानी शुक्राणुओं की संख्या. मतलब ये है कि पुरुषों के प्रति मिलीलीटर सीमन में स्पर्म की संख्या कम हो रही है. पिछले 46 सालों में पुरुषों के स्पर्म काउंट में 50 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. स्टडी के मुताबिक पिछले 22 वर्षों में स्पर्म काउंट की गिरावट में और भी तेजी आई है.
 

thumbnail

Advertisement

Advertisement