The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Dassault exposed Pakistan claim of shooting down indian Rafale in opreation sindoor

अब तो Dassault ने भी कह दिया- 'पाकिस्तान ने एक भी रफाल नहीं गिराया'

Rafale को बनाने वाली कंपनी ने कहा कि Opreation Sindoor के दौरान पाकिस्तान ने भारत के तीन Rafale को मार गिराने का जो दावा किया था, वो सरासर गलत था.

Advertisement
Dassault exposed Pakistan claim of shooting down indian Rafale in opreation sindoor
फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी Dassault एविएशन Rafale फाइटर जेट बनाती है (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
15 जून 2025 (Updated: 15 जून 2025, 03:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के तीन रफाल फाइटर जेट मार गिराए. अब रफाल बनाने वाली कंपनी ने उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. कंपनी के CEO ने कहा कि तीन रफाल को मार गिराने का पाकिस्तानी दावा सरासर गलत था.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी डसॉल्ट एविएशन (Dassault Aviation) 4.5 जेनरेशन वाले रफाल फाइटर जेट बनाती है. कंपनी के CEO एरिक ट्रैपियर ने फ्रांसीसी मैगजीन ‘चैलेंजेस’ को दिए गए इंटरव्यू में पाकिस्तान की पोल खोली. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किसी भी राफेल के नुकसान के बारे में भारत ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि तीन रफाल को मार गिराने का पाकिस्तान का दावा गलत था. आगे ट्रैपियर ने कहा, 

भारतीयों ने कोई सूचना नहीं दी है. इसलिए हमें ठीक से पता नहीं है कि क्या हुआ. हम पहले से ही जानते है कि पाकिस्तानियों का दावा गलत है कि तीन रफाल नष्ट कर दिए गए.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में होने वाले ऑपरेशन का आकलन सिर्फ इस आधार पर नहीं होना चाहिए कि क्या नुकसान हुआ? बल्कि इस आधार पर होना चाहिए कि क्या मिशन का मकसद पूरा हुआ. अपनी बात को और ज्यादा स्पष्ट करते हुए ट्रैपियर ने कहा,

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, मित्र राष्ट्रों ने अपने कई सैनिक खोए थे. लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं है कि वो युद्ध हार गए थे.

इससे पहले भारत के कई डिफेंस एक्सपर्ट्स और सैन्य अधिकारियों ने भी पाकिस्तानी मीडिया के दावों को खारिज कर दिया था. साथ ही इस बात पर जोर दिया था कि अगर पाकिस्तान ने वाकई रफाल मार गिराए थे तो उसके ठोस सबूत पेश करे. 

ये भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान ने भारत के जेट गिराए? जवाब में CDS बोले- ‘...महत्वपूर्ण है कि क्यों गिराए गए’

ट्रैपियर ने इंटरव्यू में रफाल का महत्व बताते हुए कहा कि रफाल दुनिया के सबसे प्रभावी लड़ाकू प्लेनों में से एक है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी F-35 और चीनी फाइटर प्लेनों की तुलना में ये कहीं बेहतर है. कंपनी के CEO का ये बयान ऐसे वक्त में आया है. जब पूरी दुनिया में इस बात पर बहस हो रही है कि युद्ध के मैदान में बेहतर प्रदर्शन के लिए कौन सा फाइटर जेट बेहतर है.

वीडियो: क्या पाकिस्तान ने गिराए भारत के फाइटर जेट? CDS ने दे दिया जवाब

Advertisement