The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Dalit Armyman wedding procession stopped by goons Stones Pelted

दलित जवान की बारात पर पत्थरबाजी, रास्ते में बिछाए कांटे, 6 लोग घायल!

पत्थरबाजी के बाद पुलिस सुरक्षा में निकली बारात. 29 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज.

Advertisement
Dalit Armyman wedding procession stopped by goons Stones Pelted
अर्जुन की बारात पुलिस सुरक्षा में निकाली गई (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
14 अप्रैल 2023 (Updated: 14 अप्रैल 2023, 02:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दलित समुदाय से आने वाले बीएसएफ फौजी की बारात को कथित तौर पर कुछ लोगों द्वारा रोका गया. इतना ही नहीं, आरोप है कि दबंगों ने बारात (Dalit Wedding Procession) में मौजूद लोगों के साथ मारपीट भी की. बारात पर पथराव भी किया गया, जिससे छह लोगों के घायल हो गए. मामला पुलिस तक पहुंचा तो दलित फौजी की बारात पुलिस की सुरक्षा में निकाली गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के पिपलिया राजा गांव का है. जिले के गरोठ थाने इलाके के एक दलित परिवार के सदस्य अर्जुन मेघवाल की 12 अप्रैल की रात बारात निकाली जा रही थी. अर्जुन बीएसएफ में कार्यरत है. अर्जुन की बारात के दौरान ही वहां से एक और बारात का जाना हुआ. दूसरी बारात OBC समुदाय से आने वाले एक युवक की थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों बारात एक ही रास्ते से निकाले जाने के कारण दोनों पक्ष के बीच टकराव हो गया. जिसके बाद OBC समुदाय के युवक की बारात में शामिल कुछ दबंगों ने रास्ते में कांटे लगा दिए. इतना ही नहीं, रास्ते में पत्थर भी रख दिए गए. अर्जुन मेघवाल की बारात निकली तो उसे रोका गया. इस बात पर विवाद और बढ़ गया. बाद में कुछ लोगों ने अर्जुन के घर पहुंच कर मारपीट और तोड़फोड़ की. साथ ही पथराव भी किया.

घटना की शिकायत पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस पर भी वहां मौजूद दबंगों ने पत्थर चलाए. जिससे पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. मारपीट की घटना में छह लोग घायल हुए. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर 29 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया,

“SC/ST एक्ट, पथराव और बलवे की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. 29 नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.”

Image
पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज की गई.

दबंगों द्वारा पथराव किए जाने के कारण अर्जुन मेघवाल की बारात 12 अप्रैल को नहीं निकल पाई. 13 अप्रैल के दिन पुलिस सुरक्षा में अर्जुन की बारात निकाली गई. पुलिस ने बताया कि दोनों ही पक्षों के शादी के कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से पुलिस की मौजूदगी में आयोजित कराए गए हैं. 

वीडियो: UP STF ADG अमिताभ यश ने अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर क्या बताया?

Advertisement