चेन्नई सुपर किंग्स ने एक और IPL खिताब जीत लिया है. अब वो पांच IPL ट्रॉफ़ीज केसाथ रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की बराबरी पर पहुंच गए हैं. और इस जीत के बाद टीमके अहम प्लेयर्स ने ब्रॉडकास्टर्स से खूब बात की. चलिए आपको बताते हैं, किसने क्याकहा. जानने के लिेए देखें वीडियो.