क्रिकेटर मनोज तिवारी ने फोटो पोस्ट कर रमज़ान मुबारक बोला, ट्रोल आर्मी ने मोर्चा संभाल लिया
बता दिया जाए कि पीएम मोदी ने भी 'रमज़ान मुबारक' बोला था.
Advertisement

ट्रोलिंग के बाद उन्हें एक और फोटो डालनी पड़ी, जिसमें वो कई धर्मों की पोशाक में दिख रहे हैं. फोटो: Twitter
फिर एक और फोटो आई इस ट्रोलिंग के बाद मनोज तिवारी ने एक और फोटो डाली या कहें तो डालनी पड़ी. इसमें कई फोटोज़ का कोलाज था, जिसमें वो अलग-अलग धर्मों के लुक में दिख रहे हैं. एक में दीए लिए हुए, एक में बैसाखी के ढोल के साथ, एक में सांता क्लॉस लुक में, एक में रंगों के साथ. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा- छोड़कर ये हिंदू-मुस्लिम ग़रीबी भी देख लो, कहां तुम अब तक अटके हुए हो? हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने को तुम , देशभक्ति कहते हो, शायद तुम कहीं भटके हुए हो. आगे उन्होंने जोड़ा कि अगर आप इंसान हैं तो हर धर्म का सम्मान करें.Ramadan Mubarak. Wishing a blessed and a happy One. pic.twitter.com/9bddbhdmOO
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) April 24, 2020
10-12 साल पुरानी तस्वीरें मनोज तिवारी का कहना है कि ये सारी फोटो 10-12 साल पुरानी हैं. ये फोटो उन्होंने एक ब्रांड के फोटोशूट के दौरान खिंचवाई थीं. तमाम सेलिब्रिटी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रमज़ान की मुबारकबाद देते हुए ट्वीट किया था.छोड़ कर ये हिन्दू मुस्लिम, ग़रीबी भी देखलो, कहा तुम अब तक अटके हुए हौ !!
हिंदू , मुस्लिम को लड़ाने को तुम, देशभक्ति कहते हो, शायद तुम कहि भटकें हुए हो !! Respect every Religion If u r a human being 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/BkIDkJiUsk — MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) April 25, 2020
रमज़ान मुबारक! मैं सभी की सुरक्षा, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं., ये पवित्र महीना अपने साथ दया, सद्भाव और करुणा लेकर आए. हम वर्तमान में चल रही कोविड-19 के खिलाफ जंग में जीत हासिल करें और एक स्वस्थ ग्रह बनाने में सफलता प्राप्त करें.
कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में चांद दिखने के बाद 24 अप्रैल से रमजान का महीना शुरू हो गया है. लॉकडाउन का इस महीने पर भी असर दिख रहा है. सभी जगहों पर इस दौरान लोगोंं से घरों में रहने की अपील की जा रही है.Ramzan Mubarak! I pray for everyone’s safety, well-being and prosperity. May this Holy Month bring with it abundance of kindness, harmony and compassion. May we achieve a decisive victory in the ongoing battle against COVID-19 and create a healthier planet.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2020
पड़ताल: रमज़ान के लिए राजस्थान में मीट की दुकानें खोलने की बात में कितनी सच्चाई है?