The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Covid-19 cases increase in UP,...

कोविड के लाखों केस आने लगे कई देशों में, भारत का भी होने लगा हाल बेहाल

भारत में कोरोना के एक्टिव केस 91 हजार से ज्यादा हो गए हैं

Advertisement
Covid (9)
(फाइल फोटो - इंडिया टुडे)
pic
अभय शर्मा
31 दिसंबर 2021 (Updated: 31 दिसंबर 2021, 07:41 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दुनिया में एक बार फिर से कोरोना ने तबाही मचानी शुरू कर दी है. इस बार ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन में कोरोना के नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते एक हफ्ते से इन तीनों देशों में हर दिन डेढ़ लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. गुरूवार 30 दिसंबर को अमेरिका में 5 लाख से भी ज्यादा मामले सामने आए. भारत में भी कोरोना वायरस (Corona virus) अपना कहर बरपाने लगा है. देश में पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 16,764 केस सामने आए हैं. मौजूदा वक्त में कोरोना के 91 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हो गए हैं. आइये आपको उन राज्यों में कोविड की स्थिति के बारे में बताते हैं, जहां अचानक संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. दिल्ली में एक दिन में 42% केस बढ़े दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,313 केस सामने आए हैं. मई के बाद राजधानी में एक दिन में मिले ये सबसे ज्यादा केस हैं. हालांकि, इस दौरान 423 लोग ठीक हुए हैं. राजधानी में एक्टिव केस 3,081 हो गए हैं. दिल्ली में बुधवार 29 दिसंबर को 923 केस सामने आए थे. यानी बुधवार की तुलना में गुरुवार को करीब 42% केस बढ़े हैं. दिल्ली के सीलमपुर में कोरोना नियमों के उल्लंघन को  देखते हुए फल मंडी और नेहरू मार्केट को 31 दिसंबर की रात 10 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. महाराष्ट्र में कोरोना के 5,368 नए मामले महाराष्ट्र में एक दिन में 5,368 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. यह बुधवार 29 दिसंबर से 1,468 अधिक हैं. इस दौरान 1,193 लोग कोरोना को मात देकर घर भी लौटे. गुरुवार को प्रदेश में 22 मौतें हुईं. यहां अब कुल सक्रिय मामले 18,217 हो गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 3671 केस मुंबई में सामने आए हैं. इससे पहले बुधवार 29 दिसंबर को शहर में 2,510 केस सामने आए थे. मुंबई में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 11,360 हो गई है. उत्तर प्रदेश 24 घंटे में 193 नए मामले देश के दूसरे राज्यों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में Covid-19 के बढ़ते मामले डराने लगे हैं. गुरुवार को यूपी में कोरोना के 193 मामले सामने आए. जिसके बाद अब राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 645 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के भीतर Covid के राजधानी लखनऊ में 26 केस, नोएडा में 38, मेरठ में 27, महराजगंज 19 और गाजियाबाद में 17 मामले सामने आए हैं. हालांकि, पूरे राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 21 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं. पश्चिम बंगाल में एक दिन में 2 हजार से ज्यादा केस पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोविड-19 के 2,128 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं, जो राज्य में बुधवार को दर्ज किए गए कोरोना मामलों से लगभग दोगुना हैं. राज्य में दर्ज किए गए ताजा मामलों में से 1,090 केस अकेले कोलकाता के हैं. गुजरात में 500 से ज्यादा नए मामले गुजरात में बीते 24 घंटे के दौरान Covid-19 के 573 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 2 लोगों की मौत हुई है. है; हालांकि, इस दौरान 102 लोग ठीक भी हुए. राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1429 हो गए हैं. कोरोना से जुड़ी यह जानकारी गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने दी है. बिहार में एक्टिव केस 333 पहुंचे बीते मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा था कि तीसरी लहर आ गई है, सभी को सचेत रहना चाहिए. बिहार में पिछले 24 घंटों के भीतर 132 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 333 हो गई है. गुरुवार को पटना के किदवईपुरी इलाके में corona के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का पहला मामला भी सामने आया. यहां एक 25 वर्षीय व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित निकला है. उसका सैंपल 25 दिसंबर को दिल्ली भेजा गया था और 30 दिसंबर को देर शाम रिपोर्ट आई. झारखंड में रांची में कोरोना तेजी से फ़ैल रहा बिहार से सटे राज्य झारखंड में बुधवार को covid-19 के 482 केस सामने आए. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केसों का आंकड़ा 1371 पहुंच गया है. गुरुवार को सबसे ज्यादा 246 केस अकेले राजधानी रांची में मिले, जिसके बाद यहां एक्टिव मामलों की संख्या 564 पहुंच गयी है. ओमिक्रॉन के मामले देश में अब तक ओमिक्रॉन के 1270 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 374 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में सामने आए हैं. यहां अब तक 450 केस मिल चुके हैं. वहीं, दिल्ली में अब तक 320 केस मिले हैं. इसके अलावा कोरोना के नए वेरिएंट के गुजरात में 97, राजस्थान मे 69, केरल में 109, तेलंगाना में 62, तमिलनाडु में 46, कर्नाटक में 34, आंध्र में 16, हरियाणा में 14, बंगाल में 11, मध्यप्रदेश में 9, ओडिशा में 14, उत्तराखंड में 4, छत्तीसगढ़ में 3, जम्मू कश्मीर में 3, उत्तर प्रदेश में 2 और बिहार, गोवा, हिमाचल, लद्दाख, मणिपुर, पंजाब में 1-1 केस सामने आया है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement