The Lallantop
Advertisement

कोविड का कहर, बंगाल में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, कई और राज्यों ने भी लगाए प्रतिबंध

कई राज्यों में बंद किए गए स्कूल.

Advertisement
Corona
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए हरियाणा और पश्चिम बंगाल सरकार ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं.
2 जनवरी 2022 (Updated: 2 जनवरी 2022, 13:51 IST)
Updated: 2 जनवरी 2022 13:51 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
देश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस बढ़ते जा रहे हैं, वहीं कोरोना के कुल मामलों ने भी रफ्तार पकड़ ली है. ऐसा लग रहा है कि देश कोरोना वायरस की तीसरी लहर की चपेट में आ चुका है. रोज आने वाले कोरोना मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है. इसे देखते हुए कई राज्यों में कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. अभी तक सरकारें केवल नाइट कर्फ्यू और ऑड-ईवेन की तर्ज पर दुकानें बंद करने के प्रावधान कर रही थीं. लेकिन अब कई जगहों पर पूरे प्रतिबंध लगा दिए हैं. पश्चिम बंगाल और हरियाणा की सरकारों ने इस तरह के प्रतिबंधों का ऐलान किया है. बंगाल लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी ने इन प्रतिबंधों का ऐलान किया. ये प्रतिबंध 3 जनवरी से 15 जनवरी तक लागू होंगे. प्रतिबंधों के मुताबिक- - राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद रहेंगे. केवल एक बार में 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ इन संस्थानों में प्रशासनिक गतिविधियों की इजाजत दी गई है. - सार्वजनिक उपक्रमों, सभी सरकारी दफ्तरों सहित प्राइवेट ऑफिस अपनी आधी क्षमता के साथ ही काम करेंगे. इसके साथ ही संस्थानों से वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा देने के लिए कहा गया है - स्विमिंग पूल, स्पा, जिम, ब्यूटी पार्लर, सलून बंद रहेंगे. इसके साथ ही चिड़ियाघर, पर्यटन स्थल और मनोरंजन पार्क भी बंद रहेंगे. - राज्य के सभी शॉपिंग माल, बाजार, सिनेमा हॉल, रेस्त्रां और बार सिर्फ रात 10 बजे तक की खुल सकेंगे. वो भी आधी क्षमता के साथ. - किसी मीटिंग और कॉन्फ्रन्स में 200 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते, इसके साथ ही जिन जगहों पर ये मीटिंग्स होंगी वहां सिर्फ 50 फीसदी लोगों को बैठने की अनुमति दी गई है. - शादी, सहित किसी भी सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक समारोह में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी गई है. इसके साथ ही अंतिम संस्कार में भी 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते. - राज्य की सभी लोकल ट्रेनें सिर्फ शाम 7 बजे तक आधी क्षमता के साथ चलेंगी. मेट्रो भी आधी क्षमता के साथ ही चलेगी. हालांकि, मेट्रो के लिए कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है. - रात के 10 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों और लोगों की आवाजाही और इकट्ठा होने की सख्त मनाही है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही छूट दी जाएगी. इन प्रतिबंधों के साथ पश्चिम बंगाल सरकार ने कुछ और हिदायतें भी दी हैं. सरकार ने कहा है कि कोरोना की पहली दो लहरों की तरह ही इस बार भी अलग-अलग व्यापार संगठन, व्यापार करने के लिए अलग बाजार स्थानों को चुन सकते हैं. सरकार ने कहा है कि उद्योगों, कारखानों, मिलों, चाय बागानों और अन्य प्रतिष्ठानों को ये सुनिश्चित करना होगा कि कोविड संबंधी सभी नियमों का पालन हो और सिर्फ उन्ही कर्मचारियों आने की इजाजत दी जाए, जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं. सरकार ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को भी सलाल दी है. सरकार के मुताबिक, अस्पतालों को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करनी होगी और भर्ती मरीजों का सही इलाज सुनिश्चित करना होगा. हरियाणा में भी प्रतिबंध पश्चिम बंगाल के अलावा हरियाणा में भी नए प्रतिबंधों की घोषणा की गई है. सरकार ने कोविड नियमों का पालन ना करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने की घोषणा की है. साथ ही साथ राज्य के पांच जिलों में कड़े प्रतिबंधों का ऐलान किया है. इन जिलों में गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, अंबाला, पंचकूला और सोनीपत शामिल हैं. इन जिलों में 12 जनवरी तक सिनेमाहॉल, थियेटर, मल्टीप्लैक्स, सभी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम, स्विमिंग पूल बंद रहेंगे. साथ ही साथ सरकारी और प्राइवेट ऑफिस भी आधी क्षमता के साथ काम करेंगे. राज्य में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक का नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. इसके साथ ही साथ 12 जनवरी तक राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. इनके साथ-साथ लाइब्रेरी, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे.  हरियाणा के जिन पांच जिलों में कड़े प्रतिबंधों का ऐलान किया गया है, उन जिलों में सभी एंटरटेनमेंट पार्क और बिजनेस टू बिजनेस एग्जिबीशन पर भी प्रतिबंध रहेगा. गुरुग्राम सहित इन पांच जिलों में मॉल और मार्केट शाम पांच बजे तक ही खुले रखे जा सकते हैं. इन जिलों में बार और रेस्त्रां आधी क्षमता के साथ ही काम करेंगे. कई राज्यों में बंद हुए स्कूल कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते कई राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. सबसे पहले चंडीगढ़ में स्‍कूल बंद किए गए थे. इसके बाद राजधानी दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश में भी शैक्षणिक संस्‍थान बंद किए गए. राज्‍यों ने विंटर वेकेशन को रीशेड्यूल कर तय डेट से पहले लागू कर दिया है. इन राज्यों के अलावा अब ओड़िशा और तमिलनाडु ने भी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है. इन राज्यों में तीन जनवरी से स्कूल खुलने वाले थे. हालांकि, तमिलनाडु में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुले रहेंगे. यहां ऑफ़लाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. राज्य सरकार को उम्मीद है कि जल्दी ही इन क्लासों के छात्रों का टीकाकरण शुरू होगा, इसलिए ये फैसला लिया गया है.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement