"जब सोनिया अस्पताल में थीं..." - शशि थरूर पर हुआ तगड़ा हमला, खुद पार्टी के नेता ने किया है!
गौरव वल्लभ ने कहा - "वही श्री शशि थरूर साहब हैं..."

कांग्रेस सांसद शशि थरूर को अध्यक्ष चुनाव के लिए पार्टी के कुछ नेताओं से समर्थन मिलता नहीं दिख रहा है. पार्टी के चर्चित प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भी शशि थरूर को खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर थरूर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत - जो कि एक और उम्मीदवार हैं - की तुलना की है. दिनदहाड़े.
'गहलोत, थरूर में तुलना ही नहीं'गुरुवार, 22 सितंबर को गौरव वल्लभ ने एक के बाद एक ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर अपनी राय रखी. उन्होंने लिखा,
"इस थ्रेड के सारे ट्वीट कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में हैं ना कि प्रवक्ता के रूप में... करोड़ों कार्यकर्ताओं की तरह मेरी पहली इच्छा तो ये है कि श्री राहुल गांधी जी कांग्रेस और देश को अपना नेतृत्व दें. लेकिन यदि राहुल गांधीजी अपने फैसले पर तटस्थ हैं और सार्वजनिक चर्चा में जो दो नाम सामने आ रहे हैं, उनमें से किसी एक को चुनना हो तो दोनों में कोई तुलना ही नहीं हो सकती है.
एक तरफ कार्यकर्ताओं और जमीन से जुड़े हुए श्री अशोक गहलोत जी, जिन्हें 3 बार केंद्रीय मंत्री, 3 बार मुख्यमंत्री, 5 बार सांसद और 5 बार विधायक रहने का अनुभव है. जिन्होंने सीधी टक्कर में मोदी-शाह को पटखनी दी है. जिनका 45 वर्ष का निष्कलंक राजनीतिक जीवन हो... वहीं दूसरी तरफ़ श्री शशि थरूर साहब हैं, जिनका पिछले 8 वर्षों में पार्टी के लिए एक ही प्रमुख योगदान है- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी को तब चिट्ठियां भेजीं जब वो अस्पताल में भर्ती थीं. इस कृत्य ने मेरे जैसे पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को पीड़ा पहुंचाई है... चयन बहुत सरल और स्पष्ट है."
खबर लिखे जाने तक गौरव वल्लभ की राय पर शशि थरूर का कोई जवाब नहीं आया था. इस बीच चर्चा है एक और नाम की, वो नाम है दिग्विजय सिंह.
ANI की खबर की मानें तो दिग्विजय सिंह दिल्ली की यात्रा पर जा सकते हैं, मिल सकते हैं सोनिया गांधी से और अपनी भी दावेदारी की बात रख सकते हैं. आगे देखेंगे कहानियां और घटनाएं.
कांग्रेस अध्यक्ष और राजस्थान मुख्यमंत्री पर क्या बोले सचिन पायलट?