The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Prakash Raj says international jury spat on The Kashmir Files, calls is a nonsense film

'द कश्मीर फाइल्स' पर भड़के प्रकाश राज, कहा- 'इंटरनेशनल ज्यूरी थूक कर गई'

प्रकाश राज ने 'द कश्मीर फाइल्स' को नॉनसेंस फिल्म और इसके मेकर्स को बेशर्म बोल डाला है.

Advertisement
the kashmir files, prakash raj,
फिल्म 'अटैक' के एक सीन में प्रकाश राज. दूसरी तरफ 'द कश्मीर फाइल्स' का पोस्टर.
pic
श्वेतांक
8 फ़रवरी 2023 (Updated: 8 फ़रवरी 2023, 08:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Vivek Agnihotri की The Kashmir Files ने पैसे तो बढ़िया कमा लिए. मगर पिक्चर को आलोचना बड़ी झेलनी पड़ी. पहले क्रिटिक्स ने झाड़ा. कहा गया कि ये फिल्म तथ्यों को अपनी सहूलियत के हिसाब से पेश करती है. अब Prakash Raj ने भी फिल्म के प्रति अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है. उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल ज्यूरी इस फिल्म पर थूक कर गई है. साथ ही उन्होंने इस फिल्म के मेकर्स को बेशर्म भी बोल डाला.

प्रकाश राज बीते हफ्ते केरल के मातृभूमि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ लेटर्स (Mathrubhumi International Festival of Letters) में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस इवेंट में 'द कश्मीर फाइल्स' के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा-

'''द कश्मीर फाइल्स' नॉनसेंस फिल्मों में से एक है. मगर हमें पता है कि इसे किसने प्रोड्यूस किया. बेशर्म. इंटरनेशनल ज्यूरी उनके ऊपर थूककर गई. मगर ये लोग फिर भी बेशर्म बने हुए हैं. वो जो दूसरा आदमी है, डायरेक्टर. वो अब भी कह रहा है, 'मुझे ऑस्कर क्यों नहीं मिला?' उसे भास्कर भी नहीं मिलेगा.''

प्रकाश अपनी बात में आगे जोड़ते हैं-

''मैं आपको बताऊं, हमारे यहां संवेदनशील मीडिया भी है. यहां आप एक प्रोपगैंडा फिल्म बना सकते हैं. मेरे सूत्रों के मुताबिक उन्होंने इस तरह की फिल्में बनाने के लिए 2 हज़ार करोड़ रुपए इनवेस्ट किए हैं. मगर आप लोगों को बार-बार बेवकूफ नहीं बना सकते.''  

यहां प्रकाश राज जिस इंटरनेशनल ज्यूरी की बात कर रहे हैं, वो IFFI 2022 की ज्यूरी है. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के समापन के दौरान ज्यूरी हेड नदाव लापीद ने 'द कश्मीर फाइल्स' पर बात की थी. इज़रायली फिल्ममेकर नदाव ने इसे 'वल्गर और प्रोपगैंडा' फिल्म बताया था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि 'द कश्मीर फाइल्स' IFFI जैसे इवेंट्स के लायक फिल्म नहीं है. उनके इस बयान के बाद खूब हंगामा मचा. मगर तब तक 'द कश्मीर फाइल्स' अपना थिएटर रन पूरा कर चुकी थी. फिल्म ने देशभर से 250 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की थी.

'द कश्मीर फाइल्स' को विवेक अग्निहोत्री और अभिषेक अग्रवाल ने मिलकर प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और चिन्मय मंडलेकर जैसे एक्टर्स ने लीड रोल्स किए थे. 

वीडियो: द कश्मीर फाइल्स पर इजराइली फिल्मकार के बयान पर घमासान, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर व अन्य क्या बोले?

Advertisement