मशहूर एक्टर को बीच सड़क पर ये भूत लग रहा है, और आपको?
ड्राइवर के साथ जा रहे थे, बीच सड़क पर भूत(?) दिख गया. वीडियो वायरल हो गया.
Advertisement

फोटो - thelallantop
तमिल सिनेमा के एक कॉमेडी एक्टर हैं, नाम है सूरी, उनने भूत देख लिया. ऐसा उनका दावा है. कोयंबटूर से पलानी जा रहे थे रोड पर. बीच रोड पर भूत मिल गया.
गाड़ी में वो थे. उनका ड्राइवर था. रास्ते में कुछ खड़ा दिखाई दिया. सूरी चउआ गए. आदमी जैसा कुछ दिखाई देता है. सूरी के मुताबिक़ यही भूत था. जब उसके थोड़ा पास पहुंचे तो जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगे. लाइट बंद करने को कहा. बाहर से खटखट और कुछ टकराने की आवाज आई. थोड़ी लाइट जली तो सामने कुछ पड़ा हुआ सा नजर आया.
अब हम कहते हैं एक बात. इनका जो भूत दिखता है न वीडियो में. उसका गोड़ ऐसा दिखता है, जैसे वो लकड़ी का हो. और भूत बड़ा कन्वेंशनल है. चद्दर ओढ़े खडा है. मुंह नहीं दिखाता. मूव नहीं करता. आलसी है क्या? बीच सड़क पर खडा है. तमाम प्रैंक्स में भूत बीच सड़क पर ही खडा होता है. मानो साबित करना चाहता हो कि भूत को ट्रैफिक नियमों की परवाह नहीं है. हो भी काहे, उनका कौन चालान काटेगा?

