The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • CM Yogi Adityanath health wris...

CM योगी आदित्यनाथ की कलाई में बंधी पट्टी का राज खुला, एक डॉक्टर ने 'आधे मिनट' में हटवा दी

CM Yogi Adityanath की बायीं कलाई में पिछले कुछ समय से तकलीफ थी. इलाज के बाद भी उसमें आराम नहीं आया. लेकिन एक 'साधारण' डॉक्टर ने उनका हाथ मात्र 30 सेकेंड में ठीक कर दिया.

Advertisement
CM Yogi wrist after treatment and before treatment (photo-PTI)
सीएम योगी की कलाई में दिक्कत थी. (फोटो-पीटीआई)
pic
निहारिका यादव
13 सितंबर 2024 (Updated: 13 सितंबर 2024, 23:01 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 सितंबर को लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया संस्थान के चौथे स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने अनुभवी डॉक्टरों के बारे में बात करते हुए अपना एक अनुभव साझा किया. सीएम योगी ने बताया कि कैसे एक साधारण डॉक्टर ने अपने अनुभव के आधार पर उनकी तकलीफ का निवारण मिनटों में कर दिया. बकौल सीएम योगी, डॉक्टर ने उपचार करने के बदले में उनके साथ एक सेल्फी की मांग की.

दरअसल, सीएम योगी की बायीं कलाई में पिछले कुछ दिनों से एक गर्म पट्टी जैसा रिस्ट बैंड बंधा देखा गया था. इसके बारे में सीएम ने बताया, 

‘मेरे हाथ में एक समस्या आ गई थी. मैंने दो साल पहले एक संस्थान में जाकर ऑपरेशन कराया. लेकिन फिर से यह समस्या खड़ी हो गई. हफ्ते भर पहले मैं गोरखपुर गया था. वहां एक डॉक्टर मुझसे मिलने आए. उन्होंने मुझसे कहा कि सर यह पट्टी आपके हाथ में अच्छी नहीं लगती. आप कहिए तो इसे मैं देखूं. इसके अलावा उन्होंने अपने जेब में एक इंजेक्शन भी लिया हुआ था. उस इंजेक्शन को देखकर मैंने उन्हें साफ कहा कि मैं इंजेक्शन नहीं लगाऊंगा. इस पर वह हंसे और उन्होंने कहा कि, सर मैं आपके हाथ को ठीक कर सकता हूं. फिर मैंने उनसे पूछा कि कितना खर्चा लगेगा तो उन्होंने कहा कि मैं बस आपके साथ एक सेल्फी लूंगा. फिर उन्होंने मेरा ट्रीटमेंट किया और मात्र आधे मिनट में मेरा हाथ ठीक हो गया.’

ये सब जानने के बाद सवाल उठता है कि सीएम योगी की कलाई में समस्या क्या थी और आखिर कौन है वो डॉक्टर जिसने महज आधे मिनट में उनकी दिक्कत को दूर कर दिया. हालांकि मुख्यमंत्री ने उस डॉक्टर का नाम नहीं बताया, ना ही अपनी कलाई की समस्या के बारे में ज्यादा बात की.

इस कार्यक्रम में सीएम ने 10 डॉक्टरों को सम्मानित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पारंपरिक उपचार के फायदे गिनाए. इसके अलावा उन्होंने अनावश्यक दवाओं का सेवन न करने पर भी जोर दिया. उन्होंने डॉक्टरों को कहा कि उन्हें अपने विषय पर काम करना चाहिए और अनुभव ग्रहण करना चाहिए. वहीं मरीजों को अपने चिकित्सक के ऊपर विश्वास होना चाहिए कि वह जो इलाज करेगा वह बेहतरीन करेगा. साथ ही उन्होंने लोगों को हिदायत दी कि फ्री के नाम पर दवा नहीं लेनी चाहिए, क्यूंकि वह फायदे की जगह नुकसान कर सकती है.

वीडियो: अपनी 'टूटी-फूटी कश्मीरी' पर ट्रोलर्स को PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती का जवाब

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement