उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी इंडिया के घटक दलोंसमाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तंज करते हुए गुरुवार 1 अगस्त को कहा कि वर्ष 2027में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में सपा 'सफा चट' होने जा रही है और सत्तारूढ़भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के 'एक लाख रुपये के बॉण्ड' का हिसाब मांगेगी. सीएमयोगी ने विधानसभा में सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और पंचतंत्र की एक कहानीका जिक्र करते हुए अगले चुनावों के संदर्भ में कहा कि 'काठ की हंडिया' बार-बार नहींचढ़ेगी.