The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • CM Yogi accused BJP MP Ravi Kishan constructing house over drainage

CM योगी ने BJP सांसद रवि किशन को खुलेआम सुनाया, नाले पर घर बनाने का आरोप लगा सीधी चेतावनी दी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद रवि किशन पर नाले के ऊपर घर बनाने का आरोप लगाया. सीएम ने कहा- 'मशीन अच्छी आ गई है. बटन दबाकर नाला खुलवा देंगे.'

Advertisement
Yogi Ravi Kishan
रवि किशन के साथ सीएम योगी की पुरानी तस्वीर. (ANI)
pic
सौरभ
24 जुलाई 2025 (Updated: 24 जुलाई 2025, 07:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गोरखपुर के बीजेपी सांसद रवि किशन सीएम योगी के निशाने पर आ गए. मुख्यमंत्री ने सांसद पर नाले के ऊपर घर बनाने का आरोप लगाया. सीएम योगी ने कहा जांच में ऐसा पाया गया तो कार्रवाई भी होगी.

सीएम योगी गोरखपुर में 177 परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. इसी दौरान वे गोरखपुर में अतिक्रमण और स्वच्छता पर सरकार और प्रशासन की पीठ ठोक रहे थे. उन्होंने कहा कि शहर की सड़कें चौड़ी हो गई हैं लेकिन गोरखपुर वासी सकारात्मक रहें. किसी ने शिकायत नहीं की. इसी बीच उन्होंने रवि किशन का जिक्र कर दिया. 

योगी आदित्यनाथ ने कहा,

रामगढ़ताल में रवि किशन ने अपना घर बनाया है. नाले के ऊपर घर बनाया हुआ है. मैंने उनसे कहा कि नाले के ऊपर मत बनाओ घर, क्योंकि लोगों को असुविधा होगी. जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए. जल निकासी सही हो सके इसलिए नाले पर न बनाएं घर. प्रशासन को पता चल जाता है कि किसने नाले पर घर बनाया है. मशीन अच्छी आ गई है. बटन दबाकर नाला खुलवा देंगे.

इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने रवि किशन की चुटकी भी ली. कहा,

ऐसा ना हो कि पता लगे कि कालीबाड़ी के बाबा और रवि किशन साथ चल रहे हैं. केला खा के सड़क पर फेंक रहे हैं. अक्सर देखते होंगे आप इन लोगों की हरकतें. अब तो CCTV कैमरे से सब दिखाई देता है. अब ये छुप नहीं सकता है. आदतों में सुधार जरूरी है.

इस दौरान सीएम योगी ने गोरखपुर वासियों की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि जब सड़कों को चौड़ा किया जा रहा था तब किसी ने नहीं कहा कि मकान, दुकान इसकी चपेट में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी को मुआवजा मिला हो या न मिला हो, लेकिन सभी ने विकास पर जोर दिया.

वीडियो: रवि किशन की एक्टिंग पर CM योगी ने गोरखपुर की जनता से क्या कह दिया?

Advertisement