The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • china worlds First Humanoid Ro...

चीन ने बनाया गजब ह्यूमन रोबोट, बैटरी डाउन पड़ते ही खुद ही चेंज कर लेता है!

यह पहला ऐसा रोबोट है जो अपनी बैटरी खुद बदल सकता है. इसे इंसानों की मदद की जरूरत नहीं पड़ती.

Advertisement
Robot
ह्यूमन रोबोट- (क्रेडिट- Youtube/UBTECH)
pic
सौरभ
23 जुलाई 2025 (Published: 07:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चीन की एक कंपनी ने ऐसा ह्यूमनोइड रोबोट लॉन्च किया है जो खुद अपनी बैटरी बदल सकता है. वह सातों दिन चौबीस घंटे बिना किसी इंसानी मदद के काम कर सकता है. इसे दुनिया का पहला स्वतंत्र रोबोट कहा जा सकता है. इसका नाम वॉकर एस2 (Walker S2) है और इसे यूबीटेक रोबोटिक्स (UBTECH Robotics) ने विकसित किया है.

इस रोबोट की ऊंचाई 5 फीट 3 इंच है और इसका वजन लगभग 43 किलोग्राम (95 पाउंड) है. कंपनी ने यूट्यूब पर एक वीडियो साझा कर यह जानकारी दी. इसमें 20 ज्वाइंट्स हैं जो कई दिशाओं में काम कर सकता हैं. इससे यह लचीलापन के साथ चल-फिर सकता है. यह वाई-फाई और ब्लूटूथ से भी कनेक्ट हो सकता है, जिससे इसकी कनेक्टिविटी बेहतर होती है.

इस रोबोट में 48-वोल्ट की लिथियम बैटरी का डुअल-बैटरी सिस्टम है. यह लगातार दो घंटे चल सकता है या चार घंटे खड़ा रह सकता है. बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 90 मिनट लगते हैं. कंपनी द्वारा जारी वीडियो में इसे एक इंडस्ट्री में काम करते हुए दिखाया गया है. रिपोर्टों में यह भी बताया गया है कि वॉकर एस2 को ऐसे स्थानों के लिए डिज़ाइन किया गया है कि फैक्ट्रियां या सार्वजनिक स्थलों रोबोट ग्राहकों से संवाद कर सकता है और खुद भी काम कर सकता है.

कंपनी की स्थापना मार्च 2012 में हुई थी और यह ह्यूमनोइड रोबोट और स्मार्ट सेवा रोबोट की अग्रणी कंपनियों में से एक है. 29 दिसंबर 2023 को यह कंपनी हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य बोर्ड पर सूचीबद्ध हुई थी.

कंपनी का कहना है कि उसने ह्यूमनोइड रोबोट की पूरी तकनीक स्वतंत्र रूप से विकसित की है. कंपनी ने यह भी कहा कि वह दुनिया की कुछ चुनिंदा कंपनियों में से एक है जो छोटे से बड़े टॉर्क वाले सर्वो एक्टुएटर्स का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करती है. उसका स्व-विकसित वॉकर चीन का पहला व्यावसायिक रूप से विकसित द्विपद ह्यूमनोइड रोबोट है.

वीडियो: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में तमिलनाडु सरकार ने रोबोट्स का सहारा लिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement