The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Chhattisgarh Lok Sabha seats r...

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतने वाली कांग्रेस को 11 में से कितनी सीटें मिल रही हैं?

भाजपा कितनी सीटों पर आगे?

Advertisement
Img The Lallantop
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.
pic
प्रवीण
23 मई 2019 (Updated: 23 मई 2019, 07:58 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर भाजपा 7 औऱ कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है. छत्तीसगढ़ में इस बार भी तीन चरणों में चुनाव हुए थे. 71.48 फीसदी रिकॉर्ड वोटिंग हुई थी. 1. बस्तरBJP – बैदू राम कश्यप Congress – दीपक बैज रुझान – दीपक बैज 35455 वोट से आगे.2. बिलासपुरBJP – अरुण साओ Congress – अटल श्रीवास्तव रुझान – अरुण साओ 53863 वोट से आगे.3. दुर्गBJP – विजय बघेल Congress – प्रतिमा चंद्राकर रुझान – विजय बघेल 138125 वोट से आगे.4. जंजगिर चंपाBJP – गुहाराम अजगल्ले Congress – रवि परसराम भारद्वाज रुझान – गुहाराम अजगल्ले 45017 वोटों से आगे.5. कांकेरBJP – मोहन मंडावी Congress – बिरेश ठाकुर रुझान – मोहन मंडावी 11949 वोट से आगे.6. कोरबाBJP – ज्योति नंद दुबे Congress – ज्योत्सना चरणदास महंत रुझान – ज्योति नंद दुबे 15087 वोट से आगे.7. महासामुंदBJP – धानेंद्र साहू Congress – चुन्नी लाल साहू रुझान – चुन्नी लाल साहू 1106 वोट से आगे.8. रायगढ़BJP- गोमती साई Congress- लालजीत सिंह राठिया रुझान – गोमती साई 55398 वोट से आगे.9. रायपुरBJP- सुनील कुमार सोनी Congress- प्रमोद दुबे रुझान – सुनील कुमार सोनी 114895 वोट से आगे.10. राजनंदगांवBJP- संतोष पांडे Congress- भोला राम साहू रुझान – संतोष पांडे 75904 वोट से आगे.11. सरगुजाBJP- रेणुका सिंह सरुता Congress- खेल साई सिंह रुझान – रेणुका सिंह सरुता 98894 वोट से आगे.2014 में क्या थे नतीजे- पिछली दफा यानी 2014 में छत्तीसगढ़ में भी नतीजे वैसे ही थे जैसे राजस्थान में. सूबे की 11 सीटों में से 10 पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. एक सीट कांग्रेस की झोली में गई थी. ये इकलौती सीट दुर्ग की थी जहां से तम्रध्वज साहू ने बीजेपी के सरोज पांडे को 16,848 वोटों से हराया था. छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में वोटिंग हुई थी. चुनावों के दिन बस्तर में नक्सली हमला हुआ था जहां सुरक्षा बलों पर गालियां बरसाई गई थीं. इसके चलते बस्तर के आसपास के इलाकों में वोटिंग प्रभावित हुई थी.
वीडियो भी देखें-

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement