The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • chhattisgarh aaj tak journalist family murder land dispute

छत्तीसगढ़ में पत्रकार के परिवार की हत्या, जमीन से जुड़ा है मामला

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में आजतक के जिला रिपोर्टर संतोष टोप्पो के परिजनों की हत्या कर दी गई है. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
chhattisgarh aaj tak journalist family murder land dispute
वारदात में पत्रकार की मां (लाल घेरे में), पिता और भाई की हत्या हो गई है.(तस्वीर:आजतक)
pic
शुभम सिंह
10 जनवरी 2025 (Updated: 10 जनवरी 2025, 09:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के हफ्ते भर के भीतर ही एक और पत्रकार के परिजनों पर हमले का मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में आजतक के एक डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर संतोष टोप्पो के परिजनों की हत्या कर दी गई है. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मां, पिता और भाई की हत्या

इंडिया टुडे से जुड़ीं सुमी राजप्पन की रिपोर्ट के मुताबिक, वारदात सूरजपुर जिले के जगन्नाथपुर गांव की है, जहां संतोष टोप्पो के परिजन कथित विवादित जमीन पर खेती करने पहुंचे थे. इस दौरान दोपहर एक बजे टोप्पो के भाई के परिवार के 6-7 लोग भी मौके पर पहुंच गए. खेती को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और कुछ देर बाद यह विवाद हिंसात्मक झड़प में बदल गया. दूसरे पक्ष ने संतोष टोप्पो के परिवार पर कुल्हाड़ी और लाठी से हमला कर दिया.

हमले में संतोष की 55 साल की मां बसंती टोप्पो और 30 साल के भाई नरेश टोप्पो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 57 वर्षीय पिता माघे टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. संतोष के भाई उमेश टोप्पो ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. 

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या, शव सेप्टिक टैंक में छिपा ढलाई कर दी

आरोपियों की तलाश जारी, मामले की जांच शुरू

घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. सूचना मिलने पर खड़गवां चौकी प्रभारी योगेन्द्र जयसवाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शुरुआती पड़ताल में मालूम पड़ा है कि जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ उसका लंबे वक्त से मामला एसडीएम कोर्ट प्रतापपुर में लंबित था. कोर्ट ने संतोष के परिवार के पक्ष में फैसला सुनाया था. फैसले के बाद परिवार उस जमीन पर खेती करने गया था.

वीडियो: मुकेश चंद्राकर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देख डॉक्टरों ने कहा, 'ऐसा केस पूरे करियर में नहीं देखा'

Advertisement