The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Canadian leaders including Trudeau rejects Trumps idea of making Canada a US state

कनाडा को हड़पने पर तुले डॉनल्ड ट्रंप, 51वां राज्य बनाने की बात पर ट्रुडो ने सुनाया

8 जनवरी को भी डॉनल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर दो नक्शे को शेयर किया, जिसमें कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया गया है.

Advertisement
trump on canada
डॉनल्ड ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो. (फोटो - रॉयटर्स)
pic
साकेत आनंद
8 जनवरी 2025 (Published: 06:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुछ ही दिनों में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे डॉनल्ड ट्रंप अपने बयानों के कारण एक बार फिर चर्चा में हैं. कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने की बात दोहराते हुए ट्रंप ने कहा है कि वे इसके लिए 'आर्थिक बल' का इस्तेमाल कर सकते हैं. ट्रंप का इशारा आर्थिक पाबंदियों को लेकर था. उन्होंने पनामा नहर और ग्रीनलैंड को भी अमेरिका के अधीन करने की बात कही है. ये बयान उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद दिया है. अब इस पर ट्रूडो ने ट्रंप को तीखा जवाब दिया कि ऐसा कभी नहीं हो सकता है.

कनाडा के नेताओं ने क्या कहा?

ट्रंप लगातार अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर इस बारे में लिख रहे हैं. कई बार वे जस्टिन ट्रूडो का मजाक उड़ाते हुए उन्हें 'कनाडा का गवर्नर' तक कह चुके हैं. 8 जनवरी को उन्होंने ‘ट्रुथ सोशल’ पर ही दो नक्शे को शेयर किया, जिसमें कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया गया है.

डॉनल्ड ट्रंप के बयानों पर कनाडाई नेताओं के बयान सामने आए हैं. हाल में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले जस्टिन ट्रुडो ने 'एक्स' पर लिखा है, 

"ऐसा किसी हाल में नहीं होगा कि कनाडा कभी अमेरिका का हिस्सा होगा. सबसे बड़े व्यापार और सुरक्षा साझेदार के रूप में दोनों देशों के कामगार और समुदायें एक-दूसरे से लाभ लेते हैं."

कनाडा की विदेश मंत्री मेलेनी जॉली ने भी ट्रंप की टिप्पणी को खारिज किया और कहा कि वे इस तरह की 'धमकियों' के आगे नहीं झुकेंगे.

इसी तरह, कनाडा की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी 'कन्जर्वेटिव पार्टी' के नेता पियरे पोएलिएव ने भी कहा कि कनाडा कभी 51वां राज्य नहीं बन सकता है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 

"हम एक महान और स्वतंत्र देश हैं. हम अमेरिका के सबसे अच्छे दोस्त हैं. हमने 9/11 हमले के बाद अल-कायदा के खिलाफ कार्रवाई में अरबों डॉलर खर्च किए हैं और सैकड़ों लोगों की जानें बचाई हैं. हम अरबों डॉलर का अमेरिकी सामान खरीदते हैं."

पियरे ने आगे लिखा कि उनकी कमजोर एनडीपी-लिबरल सरकार ये सब मुद्दें बताने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि वे कनाडा के लिए लड़ेंगे. प्रधानमंत्री बनने पर दोबारा सेना को मजबूत करेंगे और सीमाओं का नियंत्रण वापस लेंगे ताकि कनाडा और अमेरिका सुरक्षित रहे.

इस साल कनाडा में आम चुनाव होने वाला है. इससे पहले 6 जनवरी को जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि जब तक पार्टी का नया नेता नहीं चुना जाएगा, तब तक वे प्रधानमंत्री बने रहेंगे.

ट्रंप ने कनाडा पर क्या बोला था?

ट्रूडो के इस्तीफे के बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर कनाडा पर एक टिप्पणी की. उन्होंने लिखा, 

"कनाडा में बहुत सारे लोग अपने देश को 51वां राज्य (अमेरिका का) बनाने की इच्छा रखते हैं. अमेरिका अब उन भारी व्यापार घाटे और सब्सिडी को नहीं ढो सकता है, जिनकी कनाडा को जरूरत है. जस्टिन ट्रूडो को ये पता था इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया. अगर कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन जाता है, तो कोई टैक्स नहीं होगा. टैक्स बहुत कम हो जाएंगे.

ट्रंप ने ये भी कहा कि कनाडा रूसी और चीनी जहाजों के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित रहेगा, जो लगातार उसे घेरे रहते हैं. उन्होंने लिखा एक होकर, ये कितना महान देश बनेगा!

truth
ट्रुथ सोशल पर ट्रंप का बयान.
क्या सेना का इस्तेमाल करेंगे?

7 जनवरी को ट्रंप फ्लोरिडा के अपने रिसॉर्ट में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या कनाडा को अमेरिका में मिलाने के लिए वे सैन्य कार्रवाई का इस्तेमाल करेंगे. इस पर ट्रंप ने जवाब दिया, 

"नहीं, आर्थिक बल. क्योंकि कनाडा और अमेरिका (एक साथ), ये असल में एक बड़ी बात होगी. आप उस आर्टिफिशियल तरीके से खींची गई लाइन से छुटकारा पा सकते हैं. और आप देख सकते हैं कि ये कैसी दिखती है."

ट्रंप ने ये भी कहा कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बहुत सही होगा. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ये मत भूलिए कि हम (अमेरिका ही) कनाडा की रक्षा करते हैं.

ट्रंप ने कहा कि वे कनाडा के लोगों से प्यार करते हैं, लेकिन अमेरिका अब कनाडा को आर्थिक मदद नहीं दे सकता. उन्होंने कहा, 

‘‘हम कनाडा की रक्षा के लिए हर साल सैकड़ों अरबों डॉलर खर्च कर रहे हैं. हम व्यापार घाटे में भारी नुकसान उठा रहे हैं. हमें उनकी कारों की जरूरत नहीं है. वे (कनाडा) हमारी 20 प्रतिशत कारें बनाते हैं. हमें इसकी जरूरत नहीं है."

उन्होंने कनाडा से आयातों पर 25 फीसदी टैक्स लगाने की धमकी दी है. ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी ट्रूडो के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं थे. और अब एक बार फिर राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने से पहले संबंध खराब होते दिख रहे हैं. ट्रंप 20 जनवरी को वॉइट हाउस में प्रवेश करने वाले हैं.

वीडियो: पड़ताल: डॉनल्ड ट्रंप के शपथ से पहले पीएम मोदी को वाइट हाउस ने अनफॉलो कर दिया? क्या है सच्चाई?

Advertisement

Advertisement

()