The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Canada pm justin trudeau said we have shared intelligence on nijjar murder with India weeks ago

"इंटरनेट की जानकारी को इंटेलिजेंस बता रहे", निज्जर केस में जस्टिन ट्रूडो को कनाडाई नेता ने सुना दिया

ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में ही हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई थी. अब वहीं के प्रीमियर डेविड एबी ने कहा कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जिसे खुफिया जानकारी बता रहे हैं, वो पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.

Advertisement
Canada's PM Justin Trudeau said we have shared intelligence on Nijjar's murder with India weeks ago.
कानाडा की मीडिया ने कहा है कि निज्जर हत्या मामले में देश के पास ठोस सबूत हैं (फोटो क्रेडिट - एपी)
pic
प्रज्ञा
23 सितंबर 2023 (Updated: 23 सितंबर 2023, 01:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर संबंधों में तनातनी के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया कि वे कई हफ्ते पहले भारत को अपनी खुफिया जानकारी भेज चुके हैं. वे यूक्रेन के प्रधानमंत्री वोलोडिमर ज़ेलेंस्की के साथ एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रख रहे थे. ज़ेलेंस्की फिलहाल कनाडा के दौरे पर हैं. वहीं, अब ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी ने कहा कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जिसे खुफिया जानकारी बता रहे हैं, वो पहले से इंटरनेट पर मौजूद है. निज्जर की हत्या ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में ही हुई थी.

पहले जानिए कि ट्रूडो ने क्या दोहराया है. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक 22 सितंबर को जस्टिन ट्रूडो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

"कनाडा हफ्तों पहले ही अपने विश्वसनीय आरोपों को भारत के साथ साझा कर चुका है. हम भारत के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि वे हमारा सहयोग करेंगे. ताकि हम इस बेहद गंभीर मामले की तह तक पहुंच सकें."

इस हफ्ते की शरुआत में जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ होने का आरोप लगाया था. भारत ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया है. साथ ही विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में इन आरोपों को बेतुका और एक विचारधारा से प्रेरित बताया. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बरकरार है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका के इस बयान से खुश हो जाएगा कनाडा

दूसरी तरफ कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी अपने प्रधानमंत्री की बातों से ही इत्तेफाक रखते नजर नहीं आए. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के मिले होने की जो जानकारियां उन्हें दी गई हैं, वो सब 'ओपन सोर्स जानकारी' हैं, जिसे कोई भी इंटरनेट पर पढ़ सकता है. डेविड ने कहा कि वे इससे बेहद निराश हैं.

हरदीप सिंह निज्जर की दो हथियारबंद लोगों ने 18 जून को कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ये घटना कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के 'सरे' में एक गुरुद्वारे के बाहर हुई. निज्जर खालिस्तान टास्क फोर्स (KTF) का प्रमुख था. उसे भारत ने नामित आतंकवादी घोषित किया था. साथ ही उसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम भी था. 

कनाडाई मीडिया ने भी किए कई दावे

जस्टिन ट्रूडो ने भारत के साथ खुफिया जानकारियां साझा करने का दावा तो किया, लेकिन जासूसी एजेंसियों ने अपनी जांच में क्या पाया, इस बारे में कुछ भी नहीं बताया है. इससे पहले कनाडा की मीडिया ने भी इस मामले में कई दावे किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार को निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने की खूफिया जानकारी भारतीय अधिकारियों और राजनयिकों से ही मिली थी.

ये भी पढ़ें- कनाडा ने भारत आकर डिटेल निकाली, फिर ट्रूडो ने लगाया आरोप

कनाडा की एक न्यूज़ वेबसाइट CBC ने बताया कि  निज्जर की हत्या की खुफिया जानकारियां केवल कनाडा से ही नहीं मिली हैं. कनाडा में मौजूद भारतीय राजनयिकों और कई भारतीय अधिकारियों से बातचीत में भी ये सामने आया है. महीनों तक जांच करने के बाद ही भारत पर आरोप लगाए गए. कनाडा सरकार ने इन मीडिया रिपोर्ट्स पर कोई बयान नहीं दिया है. उन्होंने न तो इनकी पुष्टि की है. न ही इन्हें खारिज किया है.

वीडियो: अमेरिका के इंडिया और कनाडा के रिश्ते पर इस बयान से खुश हो जाएंगे जस्टिन ट्रुडो?

Advertisement

election-iconLatest Videos
see more

संसद में आज: राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर सरकार की क्या प्रतिक्रिया आई? प्रियंका गांधी ने पूछे तीखे सवाल

खर्चा पानी: ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड डील की बातचीत रोकने का किया एलान, अब आगे क्या?
दुनियादारी: गाजा को लेकर नेतन्याहू का प्लान आया बाहर, दुनिया हैरान, अब आगे क्या होगा?
दी सिनेमा शो: 'कुली' ने एडवांस बुकिंग में मचाया तहलका, पहले दिन 140 करोड़ की कमाई का अनुमान
सोशल लिस्ट: प्रेमानंद महाराज से मिले पहलगाम हमले के पीड़ित के पिता, BCCI क्यों ट्रोल हुआ?
वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर राहुल गांधी ने लगाए बड़े आरोप, चुनाव आयोग ने क्या जवाब दिया?

Advertisement

Advertisement