The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Canada Indian Origin Man Dies Of Heart Attack In Edmonton Grey Nuns Hospital

8 घंटे तड़पता रहा, इलाज में देरी से कनाडा के अस्पताल में भारतीय शख्स की मौत हो गई

कनाडा में भारतीय मूल के एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि अस्पताल ने उन्हें बिना इलाज दिए लंबे समय तक इंतजार कराया. इसकी वजह से उनकी जान गई है.

Advertisement
Canada Indian Origin Man Dies Of Heart Attack In Edmonton
कनाडा में भारतीय मूल के शख्स के मौत पर पत्नी ने हॉस्पिटल पर लगाया आरोप. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रगति पांडे
26 दिसंबर 2025 (Updated: 26 दिसंबर 2025, 08:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कनाडा में भारतीय मूल के एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने वहां के हॉस्पिटल पर सही समय पर इलाज न देने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि सीने में तेज दर्द के बाद उनके पति को अस्पताल लाया गया था. लेकिन यहां उन्हें इलाज के लिए 8 घंटे से ज्यादा इंतजार करना पड़ा. इससे उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 44 साल के प्रशांत श्रीकुमार के तौर पर हुई है. वह अपने परिवार के साथ कनाडा के एडमंटन शहर में रहते थे. 

कनाडा के ग्लोबल न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार  22 दिसंबर को प्रशांत को काम के दौरान सीने में तेज दर्द महसूस हुआ. इसके बाद उन्हें उनका ही एक क्लाइंट पास के ग्रे नन्स हॉस्पिटल ले गया. उन्हें शुरुआती इलाज दिए जाने वाले वार्ड में ले जाया गया. फिर इंतजार करने के लिए कह दिया गया.

मृतक की पत्नी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पति के शव के बगल में खड़ी होकर अस्पताल पर आरोप लगा रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने हॉस्पिटल में काम करने वाले नर्सों को तेज दर्द के बारे में बताया था. इसके बावजूद उन्होंने प्रशांत का ECG किया और उन्हें टाइलेनॉल की कुछ गोलियां देने के बाद इंतजार करने को कहा. नर्सों ने ये भी कहा कि प्रशांत को कोई गंभीर समस्या नहीं है. 

मृतक की पत्नी ने हॉस्पिटल पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें हॉस्पिटल में दोपहर के 12.20 पर पहुंचाया गया लेकिन इलाज के लिए उन्हें रात के 8.50 बजे तक इंतजार करना पड़ा. इस दौरान उन्हें लगातार सीने में तेज दर्द हो रहा था. साथ ही उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ता जा रहा था. 8 घंटे बाद जब उन्हें इमरजेंसी रूम में इलाज के लिए ले जाया गया तो उनकी हालत पहले से बहुत ज्यादा खराब हो चुकी थी. इसके कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: सोमवार से शनिवार कॉलेज में पढ़ाने वाली लेक्चरर रविवार को बनती चोर, शादियों को बनाया टारगेट

मृतक के पिता ने बताया ,

'करीब 10 सेकंड बैठने के बाद उसने मेरी तरफ देखा. उठा और फिर अपना हाथ छाती पर रखते हुए गिर पड़ा.'

बाद में ‘ग्रे नन्स हॉस्पिटल’ ने ‘ग्लोबल न्यूज’ के ईमेल पर जवाब देते हुए मरीज की मौत पर शोक जताया. अस्पताल ने कहा कि गोपनीयता के कारण रोगी की देखभाल से संबंधित डिटेल पर वो टिप्पणी नहीं कर सकते. लेकिन इतना जरूर लिखा कि यह मामला चीफ मेडिकल ऑफिसर के निगरानी में है.

मृतक अपने पीछे पिता, पत्नी और 3 बच्चे छोड़ गए हैं. उनके परिजन ने बताया कि वो बहुत ही खुशमिजाज इंसान थे. उन्हें परिवार के साथ घूमना काफी पसंद था.

वीडियो: जाह्नवी कपूर को ध्रुव राठी ने बांग्लादेश में हुई हिंसा पर किया टारगेट?

Advertisement

Advertisement

()